- Home
- Chhattisgarh
- ■मीडिया महासम्मेलन[29 अगस्त -2022 : 2 सितंबर – 2022].
■मीडिया महासम्मेलन[29 अगस्त -2022 : 2 सितंबर – 2022].
■ब्रह्माकुमारीज़ शांतिवन,आबू रोड परिसर [राजस्थान]-
बीके शांतुनु हेडक्वॉर्टर कॉडिनेटर ने बताया कि मीडिया विंग (Media Wing) के द्वारा 29 August से 2 September, 2022 को “समाधान पत्रकारिता से समृद्ध भारत की और” (Solution-Based Media Towards Prosperous Bharat) विषय पर ब्रह्माकुमारीज, शांतिवन, आबूरोड परिसर में राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन-2022 का आयोजन किया गया है। जिसमें 1500 से अधिक मीडिया कर्मी भाग लेंगे।
इस मीडिया महासम्मेलन में समाचार पत्र – पत्रिकाओं (Newspapers & Magazines) के मालिक(Owner), प्रकाशक(Publisher), सम्पादक(Editor), व्यवस्थापक(Managers), ब्यूरो प्रमुख / मुख्य संवाददाता (Bureau Chief / Chief Reporter), प्रेस रिपोर्टर / संवाददाता (Press Reporter/ Correspondent), वरिष्ठ पत्रकार(Senior Journalist), स्तम्भ लेखक (Column Writer), रेडियो(Radio) तथा टी.वी. चैनल्स (TV Channels) के सीईओ (CEO), डायरेक्टर (Director), कार्यक्रम अधिकारी (Program Executive), सम्पादक(Editor), प्रसारणकर्ता (Broadcaster), केबल टीवी आपरेटर्स (Cable TV Operators), फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर (Film Producer & Director), एंकर (Anchor), लेखक (Writers), प्रेस फोटोग्राफर्स(Press Photographers), वीडियोग्राफर(Videographer), सूचना-प्रसारण मंत्रालय के मंत्री तथा अधिकारी (Information & Broadcasting Ministers & Executives), सूचना तथा जनसम्पर्क मंत्री (Information & PR Minister), जनसम्पर्क अधिकारी (PRO), PIB, न्यूज एजेन्सी(News Agency), विज्ञापन एजेंसी (Ad Agency), आईटी / सोशल मीडिया (IT / Social Media), दूरसंचार तथा पोस्टल विभाग के मंत्री और अधिकारी(Ministers of Telecom & Postal Dept. & Executives), मीडिया प्रोफेसर और मीडिया स्टूडेंट (Media Professor & Media Student) भाग ले सकते हैं।
इस कॉन्फ्रेंस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) ब्रह्मा`कुमारीज आवास-निवास (Accommodation) के वेबसाइट (Website) : https://accomabu.bkinfo.in पर होगा। कृपया ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आपके लोकल ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र से संपर्क करें.
■■■ ■■■ ■■■