- Home
- Chhattisgarh
- ■छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का 76वां अधिवेशन.
■छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का 76वां अधिवेशन.
■ग्राम-सुहेला बलौदाबाजार छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मीक्षत्रिय समाज 76 वां महाअधिवेशन का आयोजन ग्राम – सुहेला (बलौदाबाजार.) में आयोजित किया गया जिसमें पाटन राज से धीरेन्द्र कुमार वर्मा को कुर्मी गौरव से सम्मानित किया गया योग क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन व राष्ट्रीय स्तर व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग प्रदर्शन करने पर 76 वां महाअधिवेशन में कुर्मी गौरव से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि – महामहिम रमेश बैस जी राज्यपाल झारखंड अध्यक्षता – श्री चोवराम वर्मा जी केंद्रीय अध्यक्ष राजप्राधन मेहत्तर लाल वर्मा पाटन राज माननीय विजय बघेल जी सांसद दुर्ग युवा कुर्मी कार्यकारिणी अध्यक्ष युगल किशोर आडिल, आशीष वर्मा, राकेश आडिल, कोमल वर्मा, विपिन बन्छोर, आशीष बन्छोर, त्रिभुवन वर्मा, हेमंत वर्मा, संदीप बन्छोर, अमित वर्मा, तुषार वर्मा, जस्सु वर्मा,योगांत वर्मा,दुष्यंत, जितेंद्र,टोकेंद्र, मनीष, टिकेंद्र वर्मा,किशोर वर्मा,पुष्पेंद्र वर्मा, काजल वर्मा,रश्मि, श्वेता, ज्योति कपूर आदि ने हर्ष व्यक्त किये।
■■■ ■■■