- Home
- Chhattisgarh
- ■बिलासपुर जिले के कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी.
■बिलासपुर जिले के कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी.
कांग्रेस संगठन ने दिया त्रिलोक श्रीवास को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी,( अरुणाचल प्रदेश के डीआर ओ नियुक्त )बिलासपुर जिले के कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास, मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य /जिला योजना समिति सदस्य बिलासपुर,मार्गदर्शक, पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर,प्रभारी, विधानसभा लोरमी, को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा अरुणाचल प्रदेश के अंजाओ जिले के डी आर ओ जिला निर्वाचन अधिकारी (संगठन चुनाव का) नियुक्त किया गया है, . डी आरओ की नियुक्ति अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री मधुसूदन मिस्त्री द्वारा जारी की गई है, श्री त्रिलोक श्रीवास ने अपनी नियुक्ति हेतु प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी श्री पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव,. सप्तगिरि उलका महामंत्री श्री रवि घोष श्री अमरजीत चावला प्रभारी महामंत्री संगठन, श्री चंद्रशेखर शुक्ला, का आभार व्यक्त किया है त्रिलोक श्रीवास अति शीघ्र अपने प्रभार जिले में जाकर कांग्रेस संगठन चुनाव संबंधी बैठक लेंगे,
[ ●राजन कुमार सोनी, ब्यूरो प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
■■■ ■■■