- Home
- Chhattisgarh
- सीएम बघेल और भारत सरकार के मंत्री के नक्सलियों से बातचीत वाले बयान पर नक्सली संगठन ने जारी किया प्रेस नोट, रखी अपनी शर्तें, पढ़े पूरी खबर
सीएम बघेल और भारत सरकार के मंत्री के नक्सलियों से बातचीत वाले बयान पर नक्सली संगठन ने जारी किया प्रेस नोट, रखी अपनी शर्तें, पढ़े पूरी खबर
3 years ago
292
0
भूपेश बघेल सरकार के लगातार बातचीत कर रास्ता निकालने के बयान पर नक्सलियों का अब जवाब आया है.
दरअसल बीते 8 अप्रैल को रायपुर में भूपेश बघेल खुद कह चुके हैं कि नक्सली अगर हथियार छोड़ दें तो बातचीत के जरिए शांति का रास्ता निकाला जा सकता है, वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भी गुरुवार को अपने बीजापुर दौरे के दौरान भी बातचीत के जरिए नक्सल समाधान की बात कही थी, इस तरह के लगातार बयानों के बाद नक्सलियों ने भी अपना पक्ष रखकर वार्ता के लिए शर्तें रखी हैं.
नक्सलियों ने रखी यही शर्त, देखें प्रेस नोट