- Home
- Chhattisgarh
- ■साहित्यिक आयोजन : 22 मई 2022 को राजनांदगांव में छंद के ‘छ’ साहित्य सम्मेलन.
■साहित्यिक आयोजन : 22 मई 2022 को राजनांदगांव में छंद के ‘छ’ साहित्य सम्मेलन.
■राजनांदगांव-
छंदविद् अरुण कुमार निगम द्वारा संचालित छंद के छ छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस समारोह 22 मई रविवार को जिला आदिवासी गोंड महासभा भवन (आर. के. नगर, जीईरोड) में सुबह 10 बजे से आयोजित किया जायेगा. इस साहित्य सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉ. राजन यादव साहित्यकार खैरागढ़ एवं अध्यक्षता नीलकंठ गढ़े जिलाध्यक्ष जिला आदिवासी गोंड महासभा करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकारों की उपस्थिति रहेगी. कार्यक्रम के संयोजक महेन्द्र कुमार बघेल मधु जीतेन्द्र वर्मा खैरझिटिया, ओमप्रकाश साहू अंकुर ने बताया कि इस साहित्यिक आयोजन में प्रदेश के 100 से अधिक छंदकार सहित 150 साहित्यकार सम्मिलित होंगे. कार्यक्रम की कड़ी में छंदकारों का पुस्तक विमोचन, पुस्तक की समीक्षा एवं सम्मान कार्यक्रम होगा.विदित हो कि छंद के छ छत्तीसगढ़ में एक साहित्यिक आंदोलन के रुप में काम कर रहा है जिसका प्रमुख उद्देश्य छंद के विभिन्न नियमों की जानकारी देकर विभिन्न प्रकार के छंदों में छंदबद्ध रचना करने हेतु उन्मुख करना है. अभी तक 20 व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लगभग 200 साहित्यकार छंद साधक के रुप में छंद की बारीकी सीख कर रचनाकर्म कर रहे हैं. एक दर्जन छंदकार अब गुरु की भूमिका भी निभा रहे हैं. तत्संबंध में विगत दिवस कर्मा भवन लखोली में में छंदकारों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें महेन्द्र कुमार बघेल मधु, राम कुमार चंद्रवंशी, शेर सिंह गोड़िया आदिवासी, ओमप्रकाश साहू अंकुर, लखन लाल साहू लहर, नंद किशोर साव नीरव, राज कुमार चौधरी रौना, अमृत दास साहू, नंद कुमार साहू नादान, युनुस अजनबी उपस्थिति होकर कार्यक्रम के संबंध में रणनीति बनाई. कार्यक्रम को सफल बनाने में छंद के छ परिवार के छंदकारगण सक्रिय हो गए हैं.
■■■ ■■■