- Home
- Chhattisgarh
- ■साहित्यिक आयोजन : बंगीय साहित्य संस्था द्वारा रवींद्र जयंती उत्सव.
■साहित्यिक आयोजन : बंगीय साहित्य संस्था द्वारा रवींद्र जयंती उत्सव.
3 years ago
413
0
■15 मई 2022[रविवार]
■संध्या 6.30 बजे
■स्थान : स्वामी विवेकानंद हॉल, स्मृति नगर,भिलाई.
बंगीय साहित्य संस्था के अध्य्क्ष डॉ. भवानी प्रसाद मुखर्जी और सचिव गोविंद पाल ने कहा,
संस्था द्वारा रवींद्र जयंती उत्सव मनाया जाएगा.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल कोलकाता के चित्रकला आर्टिस्ट एवं साहित्यकार बिजन बिश्वास उपस्थित होंगे.
बंगीय साहित्य संस्था द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘मध्यबलय’ का नववर्ष अंक का लोकार्पण,
कवि गोविंद पाल और कवि दुलाल समादर के हिंदी व बांग्ला संग्रह का विमोचन किया जायेगा.
विशेष आकर्षण रवींद्र नाथ द्वारा रचित विश्व प्रसिद्ध कहानी ‘काबुलीवाला’ का नाट्य रूपांतरण का मंचन रवींद्र सुधा संस्था द्वारा प्रायोजित विश्वजीत सरकार एवं मोऊ राय टीम की प्रस्तुति होगी.
■■■ ■■■