- Home
- Chhattisgarh
- ■आयोजन : बंगीय साहित्य संस्था द्वारा ‘रवींद्र उत्सव’.
■आयोजन : बंगीय साहित्य संस्था द्वारा ‘रवींद्र उत्सव’.
♀ बंगीय साहित्य संस्था [भिलाई]
♀ रवींद्र जयंती उत्सव
♀ ‘मध्यबलय’ [अंक-53] विमोचन
♀ गोविंद पाल की दो काव्य संग्रह ‘महज ये वायरस नहीं’ [हिंदी काव्य संग्रह] और ‘समयेर पदध्वनि’ [बांग्ला काव्य संग्रह] का विमोचन.
♀ दुलाल समाद्दर की दो काव्य संग्रह ‘कमीज के अंदर का आदमी’ [हिंदी काव्य संग्रह] और ‘भालोबासर बर्नमाला’ [बांग्ला काव्य संग्रह] का विमोचन.
♀ विशेष आतिथ्य-
■विजन विश्वास
■डॉ. भवानी प्रसाद मुखर्जी
■सरला शर्मा
■वाणी चक्रवर्ती
■राजीव चौबे
■गोपाल दत्ता
♀ संचालन-
■गोविंद पाल [प्रथम सत्र]
■विश्वजीत सरकार [द्वितीय सत्र]
♀ आभार-
■स्मृति दत्ता
■भिलाई-
15 मई 2022 को ‘बंगीय साहित्य संस्था’ के तत्वावधान में ‘विवेकानंद सभागार स्मृति नगर-भिलाई’ में ‘रवींद्र उत्सव’ मनाया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अथिति पश्चिम बंगाल कोलकाता से आये सुप्रसिद्ध चित्रकार शिल्पी व साहित्यकार विजन विश्वास थे.
स्वागत सत्र के बाद ‘बंगीय साहित्य संस्था भिलाई’ से प्रकाशित पत्रिका ‘मध्यबलय’ का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया.
अथितियों ने कवि गोविंद पाल और कवि दुलाल समाद्दर की कृति संग्रह का भी विमोचन किये.
द्वितीय सत्र-
इस सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम, रविन्द्र संगीत गायन ‘रवींद्र सुधा’ द्वारा प्रस्तुति की गई.
कलाकार विश्वजीत सरकार,संचियता राय, विजया राय, मनीषा चौधुरी, बीना साहा एवं देवब्रत राय थे.
मऊ राय के निर्देशन में रवींद्र नाथ टैगोर के विश्व प्रसिद्ध कहानी ‘काबुलीवाला’ का हिंदी नाट्य रूपांतरण का मंचन किया गया.
कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
इस गरिमामय कार्यक्रम में ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के संपादक प्रदीप भट्टाचार्य,’मुक्तकंठ साहित्य समिति’ के महासचिव ओमप्रकाश शर्मा,’मुक्तकंठ साहित्य समिति’ के पूर्व अध्य्क्ष रजनीकांत श्रीवास्तव,समरेंद्र विश्वास, प्रकाशचंद्र मण्डल, शुभेंदु बागची,पी बी पाल,आर एन देबनाथ,शंकर राय, दीपंकर समाद्दर,राजीव भट्टाचार्य, सुबीर राय, चंद्रनाभ दासगुप्त, राजदीप सेन,सुजीत कुमार शील,अलंकार समाद्दर,दीपा पाल,खुकु समाद्दर,कोचिंता पाल,शैबाल धर,डॉ ए के पोद्दार, गौरी चक्रवर्ती, विमान भट्टाचार्य, मिथुन दास,प्लावनजीत पाल,शुभंकर समाद्दर,माधुरी विश्वास, मधुमिता चक्रवर्ती, दीपाली दासगुप्ता, अमिताभ दत्ता,वंशिका दत्ता, श्रुति नाग,गोपाल शर्मा और मणिमय मुखर्जी के अलावा अनेक सुधिजन उपस्थित थे●
■■■ ■■■