- Home
- Chhattisgarh
- ■सम्मान : डॉ. मंजुला पांडे को मिला ‘काव्य रत्न’ सम्मान.
■सम्मान : डॉ. मंजुला पांडे को मिला ‘काव्य रत्न’ सम्मान.
♀ आयोजन : हिंदी भवन,दिल्ली [ 5 मई 2022 ]
♀ देश भर से 150 साहित्यकारों को ‘काव्य रत्न’ सम्मान से सम्मानित किया गया
♀ लोकार्पण : भारत के भारत रत्न’
देश की राजधानी दिल्ली स्थित हिंदी भवन में कालजई ग्रंथ” भारत के भारत रत्न”का भव्य लोकार्पण एवं सम्मान समारोह संपन्न हुआ जिसमें देश के कोने-कोने से आए 150 साहित्यकारों को काव्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर सुदर्शन चैनल के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक एवं एडिटर इन चीफ सुरेश चौहान ,अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साहित्यकार पद्मश्री डॉ श्याम सिंह शशि ,नागरी लिपि परिषद के महामंत्री डॉ हरी पाल सिंह, हिंदी अकादमी दिल्ली के सचिव डॉ जीतराम भट्ट तथा प्रख्यात साहित्यकार डॉ इंदिरा मोहन की गरिमामय उपस्थिति से मंच शोभायमान रहा।
सभी अतिथियों को सभी अतिथियों को शॉल पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया तथा उनके कर कमलों द्वारा ग्रंथ का भव्य लोकार्पण किया गया। तत्पश्चात देश के कोने-कोने से आए 150 साहित्यकारों को अंग वस्त्र सम्मान पत्र और ग्रंथ भेंट कर सम्मानित किया गया। विद्वानों द्वारा सभ्यता व संस्कृति को बचाए रखने के लिए साहित्य के अमूल्य योगदान को बनाए रखने पर प्रकाश डाला गया।धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
■■■ ■■■ ■■■