- Home
- Chhattisgarh
- बड़ी ख़बर- प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पर लगा ब्रेक, जाने क्या कहा सीएम बघेल ने और क्या है इसके पीछे की वजह, पढ़े पूरी खबर
बड़ी ख़बर- प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पर लगा ब्रेक, जाने क्या कहा सीएम बघेल ने और क्या है इसके पीछे की वजह, पढ़े पूरी खबर
सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को बस्तर जिले के बंड़ाजी में भेंट- मुलाकात कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के ड्रीम प्रोजेक्ट बोधघाट परियोजना को शुरू नहीं करने की बात कही है. इसके पीछे वजह बस्तर के कई संगठनों द्वारा इस सिंचाई परियोजना का विरोध करना बताया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर के कई अलग अलग संगठन नहीं चाहते कि बोधघाट परियोजना पर काम हो और जब तक बस्तर की जनता और किसान नहीं चाहेंगे तब तक सरकार बोधघाट परियोजना को लेकर आगे नहीं बढ़ेगी.
सीएम ने कहा कि, बस्तर की इंद्रावती नदी के पानी का उपयोग दूसरे राज्य के किसान और लोग तो कर लेते हैं लेकिन बस्तर में यदि इस नदी के पानी का उपयोग होता है तो कुछ लोगों को आपत्ति होती है, ये दुर्भाग्यपूर्ण है. मुख्यमंत्री ने कहा, अगर इंद्रावती नदी में पेयजल का संकट है और पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है तो जिस दिन आप लोग चाहेंगे उस दिन परियोजना शुरू होगा, उसके पहले परियोजना पर काम शुरू नहीं किया जाएगा.
सीएम ने कहा कि किसानों के खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाना भी एक बड़ी चुनौती है, ऐसे में बस्तर जिले के इंद्रावती नदी तट से लगे अलग-अलग 7 से अधिक गांवो में करोड़ो रूपये की लागत से एनीकेट का निर्माण कराया जाएगा, साथ ही लिफ्ट इरिगेशन के माध्यम से किसानों के खेतों में पानी पहुंचाई जाएगी और इसके लिए जितनी भी राशि खर्च होगी सरकार इस राशि को देगी.