• Chhattisgarh
  • ■छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘दुल्हन पिया की’ का पोस्टर लांच,फ़िल्म जुलाई में होगी रिलीज़.

■छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘दुल्हन पिया की’ का पोस्टर लांच,फ़िल्म जुलाई में होगी रिलीज़.

3 years ago
473

♀ मार्क फ़िल्म के बैनर तले एम के अग्रवाल और आर के लालवानी द्वारा निर्मित, धर्मेंद्र चौबे द्वारा निर्देशित छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘दुल्हन पिया की’ के पोस्टर का लांचिंग किया गया.

‘एबीएस फाउंडेशन’ सिविक सेंटर भिलाई में लांचिंग के अवसर पर फ़िल्म ‘दुल्हन पिया की’ के निर्माता एम के अग्रवाल,आर के लालवानी,निर्देशक धर्मेंद्र चौबे,अभिनेता रियाज़ खान,अंशु चौबे,नायिका काजल सोनबेर, ललित उपाध्याय, प्रदीप शर्मा,शमशीर सिवानी, आशीष अग्रवाल,अंकित अग्रवाल और सौरभ अग्रवाल उपस्थित थे.

फ़िल्म में पटकथा धर्मेंद्र चौबे, संगीत अमित प्रधान,गीत- अमित प्रधान,श्याम सुंदर खोटे, गोपाल डड़सेना, स्वर-अनुराग शर्मा,कंचन जोशी, प्रदीप तिवारी का है.

‘दुल्हन पिया की’ के सहायक निर्देशक रियाज टायरवाला,कैमरामैन राहुल वर्मा,मेकअप रतन चौधरी और प्रोडक्शन मैनेजर अशोक गौर हैं.

इस अवसर पर विशेष उपस्थिति भूषण चिपडे और गिरीश कुमार बारोलिया थे●

■■■ ■■■

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़