- Home
- Chhattisgarh
- ■छत्तीसगढ़ : ‘मन की बात’
■छत्तीसगढ़ : ‘मन की बात’
♀ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’.
♀ ‘मन की बात’ की 89वीं कड़ी.
■रायपुर-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मन की बात’ की 89वें कड़ी को आज सिविल लाइन मंडल के सर्वोदय नगर बस्ती में कार्यकर्ताओं व बस्ती के रहवासियों के साथ बैठकर सुने।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी हर महीने के आखिरी रविवार में मन की बात करते हैं और मन की बात में प्रधानमंत्री जी जो भी हमारे देश में कलाकार, नौजवान आदि अच्छे लोग होते हैं उनके बारे में बताते हैं, जो अच्छा काम करते हैं ताकि और लोग प्रेरणा ले।
हम लोग हर महीने के आखिरी रविवार में ऐसे ही अपने अलग-अलग मोहल्ला में जाकर सबके बीच बैठकर प्रधानमंत्री जी की बात को सुनते हैं और लोगों को प्रेरणादायक बातें सुनाते हुए आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करते हैं।
आगे बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल की भाजपा सरकार में एक रुपए किलो चावल मिलता था मोहल्ला में सड़क निर्माण, रिंग रोड, पुल-पुलिया, बस्ती में पानी लाना, भवन निर्माण सब भाजपा के कार्यकाल में हुआ था और आज कांग्रेस सरकार में सड़क के गड्ढे भरने हेतु पैसा नहीं है।
कांग्रेस सरकार में सिर्फ एक ही काम गंभीरता से हो रहा है घर-घर में दारू पहुंचाना। जब कांग्रेस सरकार चुनकर आई थी तब जनता से वादा की थी कि शराबबंदी करेंगे शराबबंदी करने के बजाय अब तो टेलीफोन करके घर पहुंच सेवा दे रही है। घर घर दवाई नहीं पहुंच रही है लेकिन दारू जरूर पहुंच रही है।
कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने कहा था जैसे ही हमारी सरकार आएगी हम सभी स्व सहायता समूह के कर्जे को माफ कर देंगे, जब कांग्रेस सरकार आएगी तो नौजवानों को रोजगार मिलेगा, बेरोजगारी भत्ता 2500 रुपए मिलेगा, परन्तु न रोजगार मिला न बेरोजगारी भत्ता। 1500 पेंशन मिलने के वादा को भी भुपेश सरकार पूरा भी नही कर रही है।
रायपुर शहर को 54 करोड़ ही दिया भूपेश सरकार ने, जबकि भाजपा सरकार में 500 करोड़ मिला था रायपुर शहर को। भूपेश सरकार, केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे जनता के चावल को भी जनता को नहीं दे रही है।
मोदी जी के द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री आवास योजना के 18 लाख मकान को भूपेश सरकार नहीं बना पाई और केंद्र के 12 हजार करोड़ रुपए को केंद्र को वापस कर दी जिससे की जनता को आवास की सुविधा नहीं मिल पा रही है। भूपेश सरकार पट्टा बांटने का भी वादा की थी परंतु जनता को पता भी नहीं मिल रहा है।
मोदी जी के मन की बात सुनने हेतु सबको बृजमोहन ने अभिवादन किया और आगे भी सुनते रहने हेतु आह्वान किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सुभाष तिवारी, ललित जेसिंघ, मुकेश पंजवानी, महामंत्री बॉबी खनूजा, मनोज राजपूत, राजेश ठाकुर, कौस्तुभ पेंडसे, बसन्त विश्वकर्मा, मनोज नारवानी, शंकर वरोडा, आरती शुक्ला, उर्वशी शुक्ला, बलराम साहू, गौरव कुमार, नारायण कुर्रे, मैरी फ्रांसिस, सुनीता तिवारी, थानुराम पटेल, बिंदु माहेश्वरी, शिव श्रीवास, अब्बी नटराजन, स्वपनिल मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह सोमवंशी, राहुल शर्मा, दाऊ लाल साहू, अवंतिका देव दास सहित कार्यकर्ता एवं वार्ड वासी उपस्थित थे।
[ ●राजन कुमार सोनी,छत्तीसगढ़ हेड ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
■■■ ■■■