- Home
- Chhattisgarh
- ■विमोचन : नर्मदा प्रसाद साहू ‘नब्बू’ के काव्य संग्रह ‘बदल रहा है हिंदुस्तान’.
■विमोचन : नर्मदा प्रसाद साहू ‘नब्बू’ के काव्य संग्रह ‘बदल रहा है हिंदुस्तान’.
■विमोचन करते हुए अतिथि [बाएं से]डॉ. बलदाऊ राम साहू,डॉ. चितरंजन कर,डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’ और विनोद साव●
■सभागार में उपस्थित साहित्य प्रेमी एवं गणमान्य नागरिक
■[बाएं से] विनोद साव,’छत्तीसगढ़ आसपास’ के संपादक प्रदीप भट्टाचार्य और डॉ. विभा रानी साहू
■दुर्ग-
दुर्ग के स्वाधीनता संग्राम सेनानी कन्हैया लाल साहू के सुपुत्र नर्मदा प्रसाद साहू ‘नब्बू’ के काव्य संग्रह ‘बदल रहा है हिंदुस्तान’ का विमोचन नेहरू नगर भिलाई में हुआ. इस अवसर पर विनोद साव, डॉ. चितरंजन कर, बलदाऊ राम साहू, माणिक विश्वकर्मा ने देशभक्ति पूर्ण रचनाओं पर अपने विचार व्यक्त किए. संग्रह की भूमिका प्रसिद्ध कवि अरुण यादव एवं मुकुंद कौशल ने लिखी है. वैभव प्रकाशन-रायपुर से छपे इस संग्रह का संपादन डॉ. विभा रानी साहू ने किया है. कार्यक्रम का संचालन चंद्रकांत साहू ने किया तथा आभार प्रदर्शन संतोष साव ने किया. इस अवसर पर प्रदीप भट्टाचार्य ने ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के विशेष अंक अतिथियों को भेंट किए.
इस अवसर पर विशेष रूप से दिवंगत कवि नर्मदा प्रसाद साहू ‘नब्बू’ की जीवनसंगनी जानकी देवी साहू व उनके परिजनों के बीच गणमान्य साहित्य प्रेमी शुचि ‘भवि’,सीमा साहू,अचिंत्य, अशोक तिवारी,सुरेंद्र कुमार साहू,सुबोध साव,प्रतिभा-शिव कुमार,आभा रानी,चंद्रकिरण उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन चंद्रकांत साहू के आभार प्रदर्शन संतोष साव ने किया●
■■■ ■■■