- Home
- Chhattisgarh
- ■साहित्यिक आयोजन : ‘भोरमदेव साहित्य सृजन मंच’ का स्थापना दिवस.
■साहित्यिक आयोजन : ‘भोरमदेव साहित्य सृजन मंच’ का स्थापना दिवस.
♀ आयोजन सहसपुर लोहारा में,जिले के साहित्यकार एवं लोक कलाकार सम्मानित.
♀ मुख्य अतिथि पद्म श्री डॉ. ममता चंद्राकर.
♀ अध्य्क्षता लखनलाल मौर्य.
■राजनांदगांव-
‘भोरमदेव साहित्य सृजन मंच’ कवर्धा द्वारा सहसपुर लोहारा में स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. इस गरिमामय समारोह के मुख्य अतिथि पद्म श्री डॉ. ममता चन्द्राकर कुलपति, इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ थी एवं अध्यक्षता लखन लाल मौर्य निदेशक आकाशवाणी केन्द्र रायपुर ने की. इस वृहद आयोजन में प्रदेश के दिग्गज कलाकारों एवं साहित्यकारों को सम्मानित करने के साथ ही राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस महती आयोजन में जिले के साहित्यकार एवं लोक कलाकार सम्मिलित हुए एवं अपनी प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया. लोक गायक महादेव हिरवानी, प्रभु सिन्हा , नन्हीं गायिका स्वेच्छा त्रिवेन्द्र साहू ने सुमधुर गीत -संगीत प्रस्तुत किया. जहं तीनों लोक कलाकार विशेष सम्मान से सम्मानित हुए वहीं जिले के कवियों में साकेत साहित्य परिषद् सुरगी के पूर्व अध्यक्ष एवं पुरवाही साहित्य समिति पाटेकोहरा के संयोजक ओमप्रकाश साहू अंकुर, लखन लाल साहू लहर अध्यक्ष साकेत, थनवार निषाद सचिन पूर्व अध्यक्ष साकेत एवं संचालक बहुरंग सांस्कृतिक संस्था ढोड़ियां, खैरागढ़ से दूजराम साहू, मैदीप वर्मा,धर्मेन्द्र जंघेल ने अपनी कविता पाठ के माध्यम से लोगों के बीच एक अमिट छाप छोड़ी. कवियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में साहित्य समिति के अध्यक्ष मिनेश साहू मेघ, घनश्याम कुर्रे, राम कुमार साहू,ज्ञानु मानिकपुरी, कुंज साहू, सुखदेव सिंह अहिलेश्वर, राज कुमार मस्खरे, बोधन राम निषाद, अश्वनी कोसरे, रिखी राम धुर्वे, धर्मेन्द्र डहरवाल, दीपक साहू मास्टर, युगल साहू, गायत्री श्रीवास, सुश्री गुप्ता सहित सभी सदस्यों का सहयोग बहुत प्रशंसनीय रहा.
■■■ ■■■