- Home
- Chhattisgarh
- ■जेके फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित किड्स फैशन शो.
■जेके फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित किड्स फैशन शो.
जेके फाउंडेशन की डायरेक्टर जया रेड्डी ने बताया कि जेके प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ किड्स फ़ैशन शो और डांस & सिंगिंग प्रतियोगिता का ऑडीशन सूर्या मॉल भिलाई में 32 बच्चो ने पार्टिसपेट किया । जिसमें से 29 बच्चों का चयन जजेस द्वारा किया गया । जिसमे 4 से 6 वर्ष के बच्चे, 7 से 10 वर्ष के बच्चे और 11 से 14 वर्ष के बच्चे उपस्थित थे फ़ाइनल 12 जून को होटल दा ट्राइटन वी आई पी रोड रायपुर में होगा
सभी बच्चो के 3 राउंड हुवे फर्स्ट राउंड में अपना परिचय दिया सेकंड राउंड में टेलेंट राउंड में बच्चो ने डांस सिंगिंग कर अपना टेलेंट दिखाया और थर्ड राउंड में वाक राउंड और प्रश्नोत्तर राउंड हुआ
विदित हो कि जेके फाउंडेशन द्वारा महिलाओं और बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए कई वर्षों से इस तरह के आयोजन किये जा रहें हैं जिसका सामाजिक तौर पर अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। लोग फाउंडेशन के कार्यों की सराहना कर रहे हैं।
आयोजन में जजमेंट (मिसेस अंजू पाटिल जे के इंडिया यूनिवर्स सेकंड रनर- उप )(मिसेस नीतू मंडल मिसेस सेंटर फ़ास्ट रनरअप ) (मिसेस के सविता जेके प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ फ़ास्ट रनर -उप ) (मिस्टर गौतम जसवालफर्स्ट रनर अप जे के फैशन वोग इंडिया) (मिसेस रोज कुले मिसेस जे के प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ फ़ास्ट रनर उप) मिस्टर यश डिसूजा जे के प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ सेंड रनर-अप) (मिस रिया शर्मा जेके प्राइड ऑफ राजधानी 2021) ( मिस्टर सऊद खान जे के प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ टर्ड रनर -उप )(मिसेसमीना बिश्ट जे के इंडिया यूनिवर्स बेस्ट स्माइल) विशेष रूप से उपस्थित थे।
संगीत में मिसेस माया बेनर्जी , और डांस में मिस शिवानी सोनी स्परिट डांस एकेडमी ने जजमेंट किया
संचालन कल्पना स्वामी अडिशनल डिरेक्टर खेल विभाग दुर्ग & जेके इंडिया यूनिवर्स बेस्ट कैट वॉक ने किया
ऑडीशन में नियति शुक्ला, भावना शर्मा, हरप्रीत कौर, ईशान बलहरिया, परंजनी बिनायक, विभूति साहू,यशन्स पूणा, वेदंश पर्टीला, हर्षिता धरु, रिया देशलहरा, एंजेलिना कुर्वे, अकीरा कुम्भकार, कुंजल साहू, मुर्दिका सिंह, सिमरन निखडे,आयुष राय, गरिमा गुप्ता, रश्मीन कौर,मन्नत कौर, प्रत्यंशा चंचल,मौली तिवारी, सोमैया चंद्राकर , अनुष्का पढ़ी आदि उपस्थित थे विशेष सहयोग ईशा मुदलियार, टी नंदनी , छाया राव विजया लक्ष्मी, पूजा मिश्रा, प्रेमीन साहू, रमा बिनायक, रानी कुम्भकार, आदि सभी पेरेंस उपस्थित थे
■■■ ■■■