- Home
- Chhattisgarh
- ■छत्तीसगढ़ का पहला शौर्य चक्र लेकर पहुंचे शहीद पूर्णानंद साहू के परिजन का साहू समाज ने किया आत्मीय स्वागत.
■छत्तीसगढ़ का पहला शौर्य चक्र लेकर पहुंचे शहीद पूर्णानंद साहू के परिजन का साहू समाज ने किया आत्मीय स्वागत.
■राजनांदगांव-
बस्तर के नक्सली मुठभेड मे अपने अदम्य साहस का परिचय देने वाले शहीद पूर्णानंद साहू को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया जिसे महामहिम राष्ट्रपति डा रामनाथ कोविद के द्वारा दिल्ली मे प्रदान किया गया। जो छत्तीसगढ को मिलने वाला पहला शौर्य चक्र है।
इस गरिमामय सम्मान लेकर शहीद पूर्णानंद के माता उर्मिला पिता लक्ष्मण साहू व उनके बहन बबली साहू के राजनांदगांव आगमन पर जिला साहू संघ राजनांदगाँव द्वारा आत्मीय अभिनंदन किया गया। रामदरबार चौक मे समाज के पदाधिकारियो ने उनकी अगुवाई की, चौक मे फूल मालाओ से अभिनंदन कर रैली के शक्ल मे पूर्णानंद अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, पूर्णानंद का नाम रहेगा, भारत माता की जय, के गगनचुंबी नारी के साथ महावीर चौक होते हुए शहीद स्मारक पंहुचे जहा सैनिक कल्याण संघ के पदाधिकारियो भूतपूर्व सैनिकोने पूर्णानंद के माता पिता का अभिनंदन किया, पूर्व सांसद व पूर्व महापौर मधुसूदन यादव भी इस अवसर पर पंहुचकर कर अभिनंदन किया।
जयस्तंभ चौक मे जिला साहू संघ के पदाधिकारियो ने जय स्तम्भ पर कैंडल जलाकर उनके शहादत को नमन किया। शहर भ्रमण के दौरान मानव मंदिर चौक, दुर्गा चौक मे पूर्णानंद साहू अमर रहे नारो के साथ जिला साहू सदन पंहुचे जहा एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिला साहू संघ के अध्यक्ष कमल किशोर साहू सहित सभी पदाधिकारियो ने फूल मालाओ व शाल श्रीफल से अभिनंदन किया । इस अवसर पर पूर्व सैनिक कल्याण संघ के पदाधिकारी, पुलिस विभाग, बाल संस्कार संस्था सहित सेवा भावी संस्था के पदाधिकारी भी सम्मलित हुए।इस दौरान पूर्णानंद साहू अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा पूर्णानंद साहू का नाम अमर रहेगा, मां कर्मा का लाल अमर रहे, भारत का लाल अमर रहे, छत्तीसगढ महतारी का लाल अमर रहे, साहू समाज का लाल अमर रहे जैसे साहू सदन गुंज उठा। स्वागत सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष कमल किशोर साहू ने शहीद पूर्णानंद के शहादत को याद किया और कहा समाज ने अपना एक बेटा खोया है, पर आज उनके माता पिता सहित समाज व पूरा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है कि शहीद पूर्णानंद के वीरता व साहस ने छत्तीसगढ का पहला शौर्य चक्र दिलाया है। समाज शहीद परिवार के हर सुख दुख मे साथ है, व शासन प्रशासन से शहीद परिवार को मिलने वाले हर सहायता को दिलाने प्रयासरत रहेगा। सभा को तहसील अध्यक्ष राजनांदगांव भागवत साहू, तहसील अध्यक्ष डोंगरगांव हेमंत साहू,पूर्व सैनिक धनेश साहू, व समाज सेवी संस्थाओ के प्रतिनिधी व पुलिस विभाग के अधिकारी ने भी संबोधित किया। स्वागत सभा का संचालन जिला महामंत्री अमरनाथ साहू ने किया। इस अवसर जिला साहू संघ के पदाधिकारी श्रीमती नीरा साहू उपाध्यक्ष, भुवाल साहू उप कोषाध्यक्ष, अंकेक्षक अंजोर सिंह साहू, नगर अध्यक्ष मदन साहू, तुलदास साहू, महेश साहू, ओमप्रकाश साहू अंकुर, जे पी साहू, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के भागवत साहू अधिवक्ता, अशोक साहू, लक्ष्मीकांत साहू,महिला प्रकोष्ठ के गायत्री साहू, केशर साहू, रूमिना साहू, दीपक साहू, जगेश्वर साहू,जितेन्द्र साहू,राजेश साहू,तुकाराम, राकेश, किशन आदि प्रमुखजन सहित बडी संख्या मे सामाजिकजन सम्मिलित हुए।
[ ●प्रेषित : ओमप्रकाश साहू ‘अंकुर’,राजनांदगांव, छ. ग. ]
■■■ ■■■