- Home
- Chhattisgarh
- ■छत्तीसगढ़ की ऐश्वर्या राज भाकुनी अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में●●●
■छत्तीसगढ़ की ऐश्वर्या राज भाकुनी अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में●●●
3 years ago
129
0
■रायपुर-
रायपुर की ऐश्वर्या राज भाकुनी अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में नजर आयेंगी.
ऐश्वर्या ने इस फ़िल्म में मानुषी छिल्लर की बहन का किरदार निभा रही हैं.
रायपुर अंवति विहार की रहने वाली ऐश्वर्या राज भाकुनी ने बीटेक की पढ़ाई पूरी की है.
ऐश्वर्या कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग एवं एक्टिंग में रूचि रखती थीं.
रमेश सिंह भाकुनी औऱ बबिता भाकुनी की बेटी ऐश्वर्या है.
ऐश्वर्या राज भाकुनी विगत दिनों छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से सौजन्य मुलाकात की. रमन सिंह ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की●
[ ●राजन कुमार सोनी,छत्तीसगढ़ हेड ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
■■■ ■■■