- Home
- Chhattisgarh
- सरकारी नौकरी- जिला अस्पताल में प्यून, वार्ड बाय, स्वीपर, पंप अटेंडेंट, नाई, चौकीदार, हेड कूक, लैब अटेंडेंट, स्टाफ नर्स, ओटी टेक्निशियन ,रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन और मल्टी टास्क वर्कर से लेकर अन्य कई पदों पर होगी भर्ती, पढ़े पूरी खबर
सरकारी नौकरी- जिला अस्पताल में प्यून, वार्ड बाय, स्वीपर, पंप अटेंडेंट, नाई, चौकीदार, हेड कूक, लैब अटेंडेंट, स्टाफ नर्स, ओटी टेक्निशियन ,रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन और मल्टी टास्क वर्कर से लेकर अन्य कई पदों पर होगी भर्ती, पढ़े पूरी खबर
बस्तर संभाग के डिमरापाल अस्पताल में जल्द ही 300 पदों पर सीधी भर्ती होगी. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अस्पताल प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है. दरअसल, हाल ही में 72 डॉक्टरों के इंटरशिप खत्म होने से स्टाफ की कमी से जूझ रहा अस्पताल प्रबंधन.
डिमरापाल जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. टिकू सिन्हा ने बताया कि पिछले लंबे समय से डीमरापाल जिला अस्पताल में खाली पड़े प्यून, वार्ड बाय, स्वीपर, पंप अटेंडेंट, नाई, चौकीदार, हेड कूक, लैब अटेंडेंट, स्टाफ नर्स, ओटी टेक्निशियन ,रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन और मल्टी टास्क वर्कर के लगभग123 और मेडिकल कॉलेज में मेडिको सोशल वर्कर, ऑडियोमेट्री टेक्नीशियन, स्पीच थैरेपिस्ट, पब्लिक हेल्थ नर्स, लिनियर एक्सीलरेटर, टेक्नोलजिस्ट, कोबाल्ट थैरेपी , सिटी सेमुलेटर,मोल्ड रूम टेक्नीशियन, नर्स, साइकेट्री नर्स, केमिस्ट और ईसीजी टेक्नीशियन के 70 पदों पर भर्ती की जानी है, इसके अलावा govt नर्सिंग कॉलेज में 12 पदों पर भर्तियां होनी है, इसके लिए 5 महीने पहले शासन को प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया था और अब आखिरकार स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.