- Home
- Chhattisgarh
- ■व्यक्तित्व विकास सेमिनार : क्रिटिव साधना एसोसिएशन भिलाई
■व्यक्तित्व विकास सेमिनार : क्रिटिव साधना एसोसिएशन भिलाई
महिलाओं के व्यक्तित्व विकास को समर्पित है ‘क्रिटिव साधना एशोसिएशन भिलाई’
‘क्रिटिव साधना एशोसिएशन भिलाई’ की फाउंडर व डायरेक्टर शारदा चौधरी हैं.
5 जून 2022 ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के उपलक्ष्य पर गृहिणी ऑन सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें गृहिणी के वयक्तित्व विकास और स्पोकन इंग्लिश पे चर्चा की गई.
स्पीकर थे देवतीर्थ साहू .
सेमिनार में महिलाओं ने शपथ ली कि पर्यावरण का दुरुपयोग नहीं करेंगे और प्लास्टिक का उपयोग बंद कर कपड़े के बनाये थैलों का इस्तमाल करने की बात कही.
‘क्रिएटिव साधना एशोसिएशन भिलाई’ की प्रमुख साधना चौधरी ने कहा-“जबतक महिलाएं खुद अपने जीवन के बदलाव में सजग नहीं होगी,तबतक किसी भी साधारण बदलाव की संभावना कठिन है. महिलाओं को घर से बाहर निकलने की आवश्यकता है, तभी महिलाएं खुद को और समाज में परिवर्तन ला सकती हैं’.
साधना चौधरी ने कहा कि ‘क्रिएटिव साधना एशोसिएशन’ आने वाले दिनों में गृहणियों के विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम सेमिनार का आयोजन करते रहेगी●
■■■ ■■■