- Home
- Chhattisgarh
- ■छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस के चुनाव में रायपुर जिला अध्यक्ष पर हीरा नगारची भी●●●
■छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस के चुनाव में रायपुर जिला अध्यक्ष पर हीरा नगारची भी●●●
3 years ago
185
0
रायपुर जिला अध्य्क्ष पद हीरा नगारची भी मैदान में हैं. मध्यम परिवार से सरोकार रखने वाले हीरा नगारची शहर में जाना पहचाना नाम है,छात्र जीवन से ही राजनीति में हीरा नगारची सक्रिय रहे।कांग्रेस पार्टी में वार्ड अध्यक्ष के पद से उन्हें नई पहचान मिली व बाद में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर कांग्रेस के झंडे को मजबूती से पकड़े रखा।पार्टी ने इनकी निष्ठा को देखते हुए इन्हें ब्लॉक उपाध्यक्ष के पद से नवाजा व वर्तमान में हीरा नगारची युवक कांग्रेस में जिला उपाध्यक्ष के पद पर आसीन है।मौजूदा चुनाव में हीरा नगारची को जिला अध्यक्ष पद का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। हीरा नगारची युवाओं में बहुत लोकप्रिय होने की वजह से चुनाव में इनकी जीत लगभग सुनिश्चत लग रही है।
[ ●राजन कुमार सोनी, छत्तीसगढ़ हेड ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
■■■ ■■■