- Home
- Chhattisgarh
- क्या कोरोना वायरस की चौंथी लहर दे रही दस्तक? छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी पिछले 24 घंटे में मिले इतने सारे नए केस
क्या कोरोना वायरस की चौंथी लहर दे रही दस्तक? छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी पिछले 24 घंटे में मिले इतने सारे नए केस
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, वहीं एक मरीज की इससे मौत हो गई है. कोरोना से संक्रमित मरीजों का यह आंकड़ा 24 घंटे में की गई 3 हजार 592 सैंपलों की जांच के बाद सामने आया है. फिलहाल सूबे में कोरोना पॉजिटिव दर 0.53 फीसदी बताई जा रही है. यह जानकारी भी महत्वपूर्ण है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना से किसी की मौत कई दिनों बाद हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के 11 जिलों से 19 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बुधवार को बेमेतरा, कबीरधाम, बलौदाबाजार, कोरबा, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर से एक-एक, दुर्ग और बिलासपुर से दो-दो और रायपुर से सात कोरोना संक्रमित मिले.
छत्तीसगढ़ में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है. ये मरीज 19 जिलों में हैं. सबसे ज्यादा 23 मरीज रायपुर जिले में ही हैं. बिलासपुर में 14 और दुर्ग में 7 मरीजों का इलाज चल रहा है. रायगढ़-कोरबा में 5-5 मरीज बताए जा रहे हैं. कबीरधाम, गौरेला-पेण्ड्रा मारवाही और बस्तर में 3-3 मरीज, सरगुजा और मुंगेली में 2-2 मरीज, वहीं राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, धमतरी, जांजगीर-चांपा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर और दंतेवाड़ा जिले में एक-एक सक्रिय मरीज है.