- Home
- Chhattisgarh
- ■सम्मान समारोह : ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ व ‘वक्ता मंच’ के संयुक्त तत्वावधान में 26 जून 2022 को.
■सम्मान समारोह : ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ व ‘वक्ता मंच’ के संयुक्त तत्वावधान में 26 जून 2022 को.
♀ दुर्ग जिले के कलमकार, साहित्यकार, चित्रकार, रंगकर्मी एवं विभिन्न कला मंच से सम्बंध बहुआयामी प्रतिभाशाली 100 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा.
♀ समारोह 2 सत्र में होंगे
♀ प्रथम सत्र दोहपर 3 बजे
[कवि सम्मेलन]
♀ द्वितीय सत्र शाम 4 बजे
[सम्मान]
■भिलाई-
26 जून 2022 को आयोजित होने वाले सम्मान समारोह के संदर्भ में हिंदू मिलन मंदिर(रिसाली) के प्रांगण में मुक्तकंठ साहित्य समिति भिलाई द्वारा अध्यक्ष गोविंद पाल की अध्यक्षता में रविवार को बैठक आयोजित की गई।
वक्ता मंच(रायपुर) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में
दुर्ग जिले के कलमकार, साहित्यकार,चित्रकार, रंगकर्मी एवं विभिन्न कला मंच से संबंध बहुआयामी प्रतिभाशाली लगभग 100 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल होंगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री तामस दासगुप्ता महाप्रबंधक प्रभारी,ब्लास्ट फर्नेस, भिलाई इस्पात संयंत्र तथा विशेष अतिथि स्मृति नगर सोसायटी के अध्यक्ष राजीव चौबे होंगे।
वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराटे,मुक्त कंठ के अध्यक्ष गोविंद पाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिक्केवाल व भिलाई इस्पात संयंत्र से सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी रजनीकांत श्रीवास्तव मंचासिन होंगे।
समारोह को 2 सत्र में आयोजित किया जा रहा है। प्रथम सत्र 3:00 बजे से प्रारंभ होगा
तथा द्वितीय सत्र 4:00 बजे से प्रारंभ होगा।
प्रथम सत्र कवि सम्मेलन होगा तथा उसका संचालन उपसचिव एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट भूषण चिपड़े द्वारा किया जाएगा।
द्वितीय सत्र कार्यक्रम सम्मान समारोह होगा जिसका संचालक डाॅ.सोनाली चक्रवर्ती द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुक्त कंठ मासिक बुलेटिन वितरण के साथ-साथ पत्रिका विमोचन भी किया जाएगा।
समारोह को पदाधिकारियों के आपसी सहयोग से संपन्न किया जाएगा ।
नरेंद्र सिक्केवाल जी को संरक्षक व आजीवन सदस्य बनाया गया।
बैठक में गोविंद पाल,ओम प्रकाश शर्मा,दुलाल समद्दार, उमेश दीक्षित,शरद पांचाल,बीना सिंह, लोकप्रिय मासिक पत्रिका ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के संपादक एवं मुक्त कंठ के प्रबंध संपादक प्रदीप भट्टाचार्य,ओम प्रकाश जायसवाल,प्रकाश चंद्र मंडल,स्वयंसिद्धा एनजीओ की संस्थापक एवं निदेशक डॉ.सोनाली चक्रवर्ती,पल्लव चटर्जी,अतनु बनर्जी,डॉ.ए के सिंह,आर एन देबनाथ, डॉ.नौशाद सिद्दीकी, विजया राय व शंकर राय आदि उपस्थित थे।
■■■ ■■■