- Home
- Chhattisgarh
- ■इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन द्वारा 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी, पोस्टर लांच.
■इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन द्वारा 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी, पोस्टर लांच.
मानवता के लिए योग
♀ इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन के स्टेट कन्वीनर मनोज ठाकरे हैं.
■भिलाई-
आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के द्वारा निर्देशित प्रोटोकॉल के तहत सहयोगी संस्था इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन संपूर्ण भारत के 400 जिलों में अपने सदस्यों के माध्यम से और सामाजिक संगठनों के माध्यम से शैक्षणिक संगठन के माध्यम से 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी योग प्रोटोकॉल के अनुसार प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर योगाभ्यास वरिष्ठ योग शिक्षकों के मार्गदर्शन में प्रारंभ हो गया है उक्त आशय की जानकारी इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन के स्टेट कन्वीनर मनोज ठाकरे ने देते हुए बताया यह आठवां वर्ष है जब पूरा विश्व सामूहिक रूप से 21 जून को योग दिवस मनाएगा
छत्तीसगढ़ मैं सभी 30 जिलों में आईएलओ के कोऑर्डिनेटर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में योग दिवस की तैयारी कर रहे हैं योगाभ्यास भी कर रहे हैं भारत सरकार के 75 ऐतिहासिक स्थलों में माता कौशल्या की जन्मभूमि श्री राम जी का ननिहाल चंदखुरी में महामहिम राज्यपाल मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की उपस्थिति में योग दिवस मनाया जाएगा इसी प्रकार भिलाई में 75 स्तरों पर योग दिवस विभिन्न सामाजिक संगठनों योग केंद्र गायत्री शक्तिपीठ महिला समिति शैक्षणिक संगठन साहित्यिक संगठन सांस्कृतिक संगठन वार्ड पार्षद विधायक मंत्री एवं माननीय लोकसभा सांसद जी राज्यसभा सांसद जी के माध्यम से योग दिवस भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 75 स्थलों पर आयोजित किया जा रहा है आई एम ओ का केंद्रीय बड़ा आयोजन ग्रुप जिले के ऐतिहासिक स्थल भिलाई इस्पात संयंत्र के पायनियर मॉन्यूमेंट परिसर में 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाएगा इस वर्ष भारत सरकार के आयुष मंत्रालय योग की थीम है _मानवता के लिए योग__
आज सांसद निवास में विजय बघेल जी के द्वारा भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा प्रकाशित मानवता के लिए योग करें का पोस्टर का शुभारंभ (लॉन्च) विधिवत किया
माननीय सांसद विजय बघेल जी ने भारत के आजादी के अमृत महोत्सव पर आई एन ओ द्वारा भिलाई सहीत छत्तीसगढ़ के के 75 स्थलों पर विश्व योग दिवस के लिए किए जा रहेआयोजन की सराहना की वह शुभकामना दी
इस अवसर पर मनोज ठाकरे ने सभी शैक्षणिक खेलकूद व बीएसएफ सीएसएफ पुलिस विभाग के अलावा बार एसोसिएशन श्रमिक संगठन व्यापारी संगठन चिकित्सक संगठन महिला संगठन अन्य सामाजिक शैक्षणिक संगठनों से इस अवसर पर अधिक से अधिक स्थानों पर योग दिवस बनाने क की अपील की और आई एन ओ हर स्थान पर आयोजकों के लिए बैनर वह सर्टिफिकेट की व्यवस्था की जानकारी दी जिन किसी संस्था को आई एन ओ संस्था के साथ जुड़कर कार्य करना है वह शीघ्र 79 7437 9398 पर रजिस्ट्रेशन के लिए 18 जून तककॉल करके सहयोग ले सकते हैं उन्हें योग करने के लिए योग शिक्षक की व्यवस्था दी जाएगी
प्रति श्रीमान
समस्त समाचार ब्यूरो प्रमुख
■■■ ■■■