- Home
- Chhattisgarh
- ■अपनी आँखों से जो देखा वो लिखा-गोविंद पाल,साहित्यकार.
■अपनी आँखों से जो देखा वो लिखा-गोविंद पाल,साहित्यकार.
♀ मानवता का मिसाल
दुर्ग रेल्वे स्टेशन में आज 15-06-2022 को मैं अपने बेटे को लेने गये थे। प्लाटफर्म टिकट लेकर प्लाटफर्म नंबर 3 पर गया जहां पूने से आने वाली आजाद हिन्द गाड़ी रुकने वाली थी, मैं राइट टाइम पंहुच गया था लेकिन गाड़ी करीब एक घंटा लेट था। इस बीच कई कई गाड़ी स्टेशन पर आके रुक रही थी फिर थोड़े देर बाद रवाना हो रही थी इस तपती गर्मी में यात्री गण गाड़ी से उतर रहे थे चढ़ रहे थे। कई यात्री पानी के लिए बोटल लेकर गाड़ी से उतर कर पानी के तलाश में इधर-उधर देख रहे थे उस बीच हमने देखा एक बच्चे और एक युवक एक ट्रॉलीनुमा गाड़ी में पानी से भरा ठंडा व फिल्टर किया हुआ पानी लेकर तीसरा एक युवक ठेल – ठेल कर ले जा रहे थे और वह बच्चा और युवा जग भर भर कर लोगों के पास दौड़ दौड़ कर जा रहे थे एवं जो लोग पानी के बोटल लेकर इधर-उधर देख रहे थे उनके बोटल में कुप्पी से फटाफट पानी भर के दे रहे थे। पहले हमने सोचा कि शायद इसके लिए कुछ शुल्क ले रहे हैं लेकिन हमने देखा किसी से पानी के बदले में कोई पैसा नहीं ले रहा है। बहुत ही फूर्ती के साथ सबको पानी दे रहा है और पिला भी रहा है। उनका इस निस्वार्थ भाव से इमानदारी से सेवा भाव देखकर मुझसे रहा नहीं गया। मेरा जिज्ञासु मन उनके पास ले गया। फिर उनसे विस्तार से चर्चा करने पर पता चला कि शदाणी सेवा मंडल नाम के धार्मिक सेवा भावनाओं को लेकर विगत दस वर्षों से गर्मियों के मौसम में पिपासू यात्रिकों को शुद्ध फिल्टर किया हुआ ठंडा पानी निशुल्क वितरण करते आ रहे हैं। और ये युवा लोग और बच्चे स्वस्फूर्त सेवा भाव से तन्मयता से लोगों को पानी दे रहे हैं इसके लिए संस्था ने पानी फिल्टर करने वाली बड़े बड़े दो मशीन लगा कर रखे हैं। जहां लोग लोगों लूटने खसोटने ठगी हिंसा करने में लगे हुए हैं वहां ऐसे ऐसे लोग और संगठन भी है जो मानवता के लिए एक मिसाल पेश कर रहे हैं। ऐसे संस्कारित युवा और बच्चे सेलूट के काबिल है। जहां एक ओर धर्म के नाम पर लोग आपस में लड़ मर रहे हैं अपने अपने धर्म को श्रेष्ठ घोषित करने में लगे हैं वे लोग कतई ईश्वर अल्लाह या गड के लिए प्रिय बंदा हो नहीं सकते। सबसे बड़ा धर्म तो मानव धर्म जो शदाणी दरवार जल आश्रम संगठन वाले और ये युवा बच्चे निभा रहे हैं। असल में ईश्वर के प्रिय बंदा यही लोग है।
■संपर्क-
■75871 68903
◆◆◆ ◆◆◆