- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ की बेटी बनी देश की नंबर वन वेटलिफ्टर, सीएम बघेल कर चुके हैं कई घोषणा
छत्तीसगढ़ की बेटी बनी देश की नंबर वन वेटलिफ्टर, सीएम बघेल कर चुके हैं कई घोषणा
हिमाचल प्रदेश में चल रहे वेटलिफ्टिंग रैंकिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में वेटलिफ्टर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के ज्ञानेश्वरी यादव ने फिर से स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किए हैं. इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत खेल मंत्री उमेश पटेल ने ज्ञानेश्वरी यादव को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग 49 किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीतकर ज्ञानेश्वरी देश की नंबर वन वेटलिफ्टर बन गई हैं. ज्ञानेश्वरी ने सीनियर वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया है. इस वर्ग में उन्होंने देश की नंबर वन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू से मुकाबला किया था और सिल्वर मेडल प्राप्त किया.
हाल में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में ज्ञानेश्वरी यादव ने 164 किलोग्राम वजन उठाकर अपने पुराने रिकॉर्ड को ब्रेक करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया था. ज्ञानेश्वरी ने ग्रीस के हेराक्लिओन शहर में एक से दस मई तक आयोजित जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप की 49 किलो वर्ग के स्नेच, क्लीन एंड जर्क स्पर्धा में 156 किलोग्राम वजन उठाया था. उन्होंने तीन सिल्वर मेडल जीते और यह कीर्तिमान हासिल करने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला वेटलिफ्टर बन गईं.
सीएम बघेल ने ज्ञानेश्वरी को छत्तीसगढ़ पुलिस में एएसआई के पद पर नौकरी देने की घोषणा भी की थी. साथ ही उन्होंने खेल की तैयारी के लिए ज्ञानेश्वरी को पांच लाख रुपये की सहायता भी दी थी. वहीं, ज्ञानेश्वरी के कोच को भी पांच लाख रुपये की मदद की घोषणा की गई थी.