- Home
- Chhattisgarh
- ■सम्मान समारोह : जिला दुर्ग के 100 कलाकारों का सम्मान.
■सम्मान समारोह : जिला दुर्ग के 100 कलाकारों का सम्मान.
‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ और ‘वक्ता मंच रायपुर’ के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 26 जून 2022 [रविवार, शाम 4 बजे] स्थान-स्वामी विवेकानंद सभा भवन,स्मृतिनगर, भिलाई में जिला-दुर्ग के अलग-अलग क्षेत्र के प्रतिष्ठित कलाकारों एवं रचनाकारों को प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया जाएगा.
समारोह के मुख्यअतिथि दुर्ग के सांसद विजय बघेल,अध्य्क्षता भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक[प्रभारी] तापस दासगुप्ता, विशिष्ट अतिथि स्मृतिनगर सोसायटी भिलाई के अध्य्क्ष राजीव चौबे, साहित्यकार रजनीकांत श्रीवास्तव, नरेंद्र सिक्केवाल उपस्थित होंगे.
‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ के अध्य्क्ष गोविंद पाल और ‘वक्ता मंच’ के अध्य्क्ष राजेश पराते भी मंचस्थ रहेंगे.
सम्मान समारोह का संचालन डॉ. सोनाली चक्रवर्ती एवं कवि भूषण चिपड़े करेंगे.
इस अवसर पर ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ की मासिक बुलेटिन ‘मुक्तकंठ’ और बांग्ला के कवि पल्लव चटर्जी के ‘काव्य संग्रह’ का विमोचन अतिथियों द्वारा किया जाएगा.
धन्यवाद ज्ञापन ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ की उपाध्यक्ष कवयित्री डॉ. बीना सिंह ‘रागी’ करेंगी.
ये जानकारी ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ के प्रचार सचिव डॉ. नौशाद सिद्दीकी ‘सब्र’ ने दी●
■■■ ■■■