- Home
- Chhattisgarh
- ■श्रम मंत्रालय ने भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनियन चुनाव-2022 को दी मंजूरी.
■श्रम मंत्रालय ने भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनियन चुनाव-2022 को दी मंजूरी.
3 years ago
168
0
♀ डिप्टी सीएलसी ने 23 जून 2022 को बैठक बुलाई.
♀ चुनाव में हिस्सा लेने वाले यूनियन पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे.
♀ 20 जुलाई 2022 को हो सकता है मतदान.
भिलाई इस्पात संयंत्र मान्यता प्राप्त यूनियन चुनाव कराने के लिए, केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति डिप्टी सीएलसी रायपुर को दे दी है.
डिप्टी सीएलसी ने 23 जून 2022 को बैठक आहूत की है.
इस बैठक में बीएसपी प्रबंधन, चुनाव में हिस्सा लेने वाले यूनियनों के पदाधिकारी शामिल होंगे.
वर्तमान में मान्यता प्राप्त यूनियन ‘इंटक’ है. पिछले बार ‘इंटक’,’सीटू’ को हराकर चुनाव जीता था.
भिलाई इस्पात संयंत्र में लगभग 15 हज़ार वोटर मताधिकार कर पाएंगे.
चुनाव में इंटक,सीटू,बीएमएस,एचएमएस, एटक,बीएसपी वर्कर्स यूनियन, एक्टू,लोकतांत्रिक मजदूर यूनियन-लोइमु,इस्पात श्रमिक मंच भाग लेंगे●
■■■ ■■■