- Home
- Chhattisgarh
- ■भिलाई : सीमा सुरक्षा बल ने मनाया ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’.
■भिलाई : सीमा सुरक्षा बल ने मनाया ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’.
■भिलाई-
21 जून 2022 को प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को छत्तीसगढ़ में तैनात सीमा सुरक्षा बल के सामरिक मुख्यालय महानिरीक्षक (विशेष सकिया) छत्तीसगढ़, भिलाई, क्षेत्रीय मुख्यालयों, समस्त वाहिनियों तथा सीओबी स्तर पर बड़े उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर श्री एस के त्यागी, महानिरीक्षक, सामरिक मुख्यालय (विशेष संक्रिया) छत्तीसगढ़, भिलाई के कुशल मार्ग दर्शन में योग आसनों के अभ्यास के साथ-साथ उपस्थित कार्मिकों को आधुनिक युग में योग के महत्व और नक्सल ऑपरेशन एवं अत्यधिक जिम्मेदारी वाली ड्यूटी के दौरान अपने शरीर एवं मन को एकाग्र एवं शांत चित्त रखते हुए अच्छी तरह से ड्यूटी निभाने में योग के महत्व पर प्रकाश डाला। यह कार्यक्रम न केवल भिलाई में बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात समस्त सीमा सुरक्षा बल के सदस्यों के लिए अत्यन्त लाभकारी हैं।
योग दिवस की शुरूआत योग मंत्र के साथ करते हुए गर्दन, पैर तथा कमर के व्यायाम के साथ ताडासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्धउष्ट्रासन, वक्रासन, भुजंगासन, मकरासन सेतुबंधासन, पवनमुक्तासन, कपालभाती, अनुलोमविलाम प्रणायम एवं ध्यान मुद्रां जैसे आसन, प्राणायम मुद्रा आदि का सभी कार्मिकों को अभ्यास कराया तथा योग के महत्व को समझाते हुए अंत में शांति मंत्र का पाठ कराया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के आई जी एवं अन्य अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारीगण व जवानो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
■■■ ■■■