- Home
- Chhattisgarh
- ■भिलाई : ‘सखी समूह’ द्वारा स्वामी विवेकानंद पार्क में योग दिवस मनाया गया.
■भिलाई : ‘सखी समूह’ द्वारा स्वामी विवेकानंद पार्क में योग दिवस मनाया गया.
3 years ago
152
0
♀ भिलाई-
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगा सखी समूह की योग शिक्षिका गीता दुबे के निर्देशन में योग दिवस मनाया गया.
योगाभ्यास में सुजाता रेड्डी, डॉ. बीना सिंह ‘रागी’,सरस्वती गीता पांडे,नीता साधवानी,सीता,संध्या, नीतू,विद्या, दीपिका, धनलक्ष्मी, स्नेहलता, मंजू शर्मा,अनीता,मंजू,रश्मि,आशा,
अंजू,करुणा,नीता, रेणु,रानी,प्रतिभा, किरण,डेजी और उमा सहित कई सखियों ने भाग लिया●
■■■ ■■■