- Home
- Chhattisgarh
- ■लोकसभा उपचुनाव : संगरूर.
■लोकसभा उपचुनाव : संगरूर.
3 years ago
243
0
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस्तीफे के बाद ‘संगरूर’ सीट खाली हुई थी.
लोकसभा में ‘आप आदमी पार्टी’ की यही एकमात्र सीट थी,जो भगवंत मान के मुख्यमंत्री बन जाने के बाद खाली हुई थी.
इस उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल[अमृतसर] के सिमरनजीत मान ने 35.61% [कुल वोट 253154] जीत ली. ‘आप’ के गुरमेल सिंह को 34.79% [कुल वोट 247332] को मिले. बाकी सभी की जमानत जब्त हो गई.
शिअद-अ के अध्य्क्ष सिमरनजीत सिंह मान पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे हैं. लुधियाना में एएसपी औऱ फिरोजपुर, फरीदकोट में एसएसपी थे.सिमरनजीत सिंह मान ‘संगरूर’ से दूसरी बार चुने गए हैं.
■■■ ■■■