- Home
- Chhattisgarh
- प्रदेश में बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण! क्या यह चौथे लहर की आहट, देखें किस जिले में मिल रहे ज्यादा मरीज
प्रदेश में बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण! क्या यह चौथे लहर की आहट, देखें किस जिले में मिल रहे ज्यादा मरीज
छत्तीसगढ़ प्रदेश में रोजाना अब 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है. इसमें से सर्वाधिक मामले रायपुर,दुर्ग,बिलासपुर बलौदा बाजार जिले से सामने आ रहे हैं. इससे केंद्र सरकार और राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है. आने वाले बड़े आयोजनों पर भी सरकार की नजर है.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बुधवार को राज्य में 12 हजार 117 सैंपलों की जांच हुई इसमें 126 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद अब राज्य की पॉजिटिविटी दर 1.04 प्रतिशत हो गई है.वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ते ही जा रहे है. बुधवार तक राज्य में बढ़कर 861 एक्टिव मरीज हो गए है. इसमें से सर्वाधिक मरीज केवल राजधानी रायपुर में 226 है.
छत्तीसगढ़ में 1 जून की स्थिति में राज्य के 28 जिलों में से 13 जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं थे. अब 29 जून की स्थिति में केवल 3 जिलों में सक्रिय मरीज नहीं है. बाकी सभी जिलों में कोरोना के मरीज है. जिलेवार एक्टिव मरीजों की बात करें तो राजधानी रायपुर में 226 है, दुर्ग 157,बिलासपुर 84, बलौदाबाजार 78, बेमेतरा 40,राजनांदगांव 42 और सरगुजा 41 मरीजों का इलाज चल रहा है.
पिछले एक सप्ताह में करीब में 700 से अधिक नए कोरोना मरीज मिल चुके है और 27 जून के बाद से लगातार 100 से अधिक मरीज मिल रहे है. आंकड़ों की बात करें तो 24 जून 82,25 जून 92,26 जून 98,27 जून 125,28 जून 186 और 29 जून 126 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है.