- Home
- Chhattisgarh
- ■आयोजन : स्मरण [ दिवंगत व प्रतिष्ठित लेखक : डॉ. नंदूलाल चोटिया, रमेश याग्निक, प्रभाकर चौबे, हरिशंकर शुक्ल, ललित सुरजन,तेजिंदर, विशेश्वर,अजय आठले, आबिद अली,नसीम आलम नारवी,डॉ. गोरेलाल चंदेल और अशोक सिंघई]●







■आयोजन : स्मरण [ दिवंगत व प्रतिष्ठित लेखक : डॉ. नंदूलाल चोटिया, रमेश याग्निक, प्रभाकर चौबे, हरिशंकर शुक्ल, ललित सुरजन,तेजिंदर, विशेश्वर,अजय आठले, आबिद अली,नसीम आलम नारवी,डॉ. गोरेलाल चंदेल और अशोक सिंघई]●

प्रलेसं व इप्टा के दिवंगत प्रतिष्ठित लेखकों, रंगकर्मियों के स्मरण का आयोजन
3 जुलाई 2022 को मैत्री विद्या निकेतन रिसाली सेक्टर, भिलाई में संध्या 4 बजे से
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ भिलाई-दुर्ग व इप्टा के दिवंगत प्रतिष्ठित रचनाकार, रंगकर्मी साथियों की स्मृति में आयोजन किया गया है ।
इस प्रतिष्ठित स्मरण आयोजन में दिवंगत व प्रतिष्ठित लेखक जिसमें डॉ.नन्दूलाल चोटिया पर लोकबाबू, रमेश yagyik पर डॉ कोमल सिंह शारवा, प्रभाकर चौबे पर परमेश्वर वैष्णव,हरिशंकर शुक्ल पर डॉ नलिनी श्रीवास्तव,ललित सुरजन पर रवि श्रीवास्तव, तेजिंदर पर गुलवीर सिंह भाटिया, विशेश्वर पर विमल शंकर झा, अजय आठले पर मणिमय मुखर्जी,आबिद अली पर राजेश श्रीवास्तव नसीम आलम नारवी पर अनिता करडेकर,डॉ.गोरे लाल चंदेल पर सन्तोष झांझी, अशोक सिंघई पर शरद कोकास अपने स्मरणीय विचार रखेंगे।
■■■ ■■■
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़