• Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ न्यूज- दुर्ग जिले के शख्स को मिली जान से मारने की धमकी, नूपुर शर्मा के समर्थन में किया था पोस्ट

छत्तीसगढ़ न्यूज- दुर्ग जिले के शख्स को मिली जान से मारने की धमकी, नूपुर शर्मा के समर्थन में किया था पोस्ट

3 years ago
365

छत्तीसगढ़ में विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने बंद का आवाहन किया है, जिसका असर छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में देखने को मिल रहा है. वहीं नूपुर शर्मा के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्ट करने पर एक बार फिर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के कैलाश नगर में रहने वाले एक युवक को अज्ञात लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है.

कुम्हारी थाना प्रभारी प्रकाश शुक्ला ने बताया कि प्रार्थी ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था. इसी बात को लेकर दो लोगों ने प्रार्थी को फोन से मैसेज करके धमकी दी कि तुम नूपुर शर्मा का समर्थन कर रहे हो तुम्हें हम जान से मार देंगे. इसके बाद प्रार्थी ने कुम्हारी थाने में आकर इसकी एफआईआर करवाई है. जिस पर पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़