- Home
- Chhattisgarh
- ■आयोजन स्मरण : साम्प्रदायिक सद्भावना व भाईचारा का संदेश देता है दिवंगत साहित्यकारों, रंगकर्मियों का अवदान.
■आयोजन स्मरण : साम्प्रदायिक सद्भावना व भाईचारा का संदेश देता है दिवंगत साहित्यकारों, रंगकर्मियों का अवदान.
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ भिलाई-दुर्ग व ‘इप्टा’
के संयुक्त तत्वावधान में ‘प्रलेसं’, ‘इप्टा’ के दिवंगत प्रतिष्ठित लेखकों ,रंगकर्मियों की स्मृति में मैत्री विद्या निकेतन रिसाली सेक्टर भिलाई में “आयोजन स्मरण ” कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रलेसं के प्रदेश अध्यक्ष लोकबाबू ने की ।छ.ग. हिंदी साहित्य सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष रवि श्रीवास्तव व वरिष्ठ व्यंग्यकार गुलवीर सिंह भाटिया विशिष्ट अतिथि थे ।
आयोजन में वक्ताओं ने अंचल के दिवंगत लेखकों रंगकर्मियों के रचनात्मक योगदान को रेखांकित किया ।प्रसिद्ध लेखक डॉ. नन्दू लाल चोटिया के योगदान पर लोकबाबू , रमेश यागयिक पर डॉ. कोमल सिंह शारवा ,प्रभाकर चौबे पर परमेश्वर वैष्णव ने विचार व्यक्त किये ।
डॉ. नलिनी श्रीवास्तव ने हरिशंकर शुक्ल पर,रवि श्रीवास्तव ने ललित सुरजन पर तेजिंदर पर गुलवीर सिंह भाटिया,विश्वेश्वर पर विमल शंकर झा,अजय आठले पर मणिमय मुखर्जी,आबिद अली पर राजेश श्रीवास्तव नसीम आलम नारवी पर अनिता करडेकर ,डॉ गोरे लाल चंदेल पर सन्तोष झांझी और अशोक सिंघई पर शरद कोकास ने अपने विचार व्यक्त किये ।
वक्ताओं ने अपने संस्मरणों में कहा कि दिवंगत साहित्यकारों व रंगकर्मियों ने अपने उल्लेखनीय सृजनात्मक अवदान से साम्प्रदायिक सद्भभावना व भाईचारे का सन्देश दिया।कहानियों, उपन्यासों,नाटकों के माध्यम से उन्होंने समाज को नई दिशा दी । उन्होंने छत्तीसगढ़ के रचनात्मक वातावरण को देश, दुनिया में समृद्ध किया ।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कथाकार लोकबाबू ने कहा कि देश में यह पहला संस्मरणात्मक आयोजन है जिसमें हम प्रदेश के दिवंगत साहित्यकारों,रंगकर्मियों को एकजूट याद कर रहे हैं उनकी स्मृतियों को बनाये रखने प्रतिवर्ष हम ऐसा आयोजन करेंगे ।
■’छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ,छत्तीसगढ़ के अध्य्क्ष लोकबाबू
आयोजन के आरम्भ में अतिथियों का स्वागत प्रलेसं भिलाई दुर्ग के सचिव विमल शंकर झा,इप्टा के राष्ट्रीय सचिव राजेश श्रीवास्तव, रायपुर से पधारे वरिष्ठ कवि पथिक तारक,श्रमिक नेता कामरेड विनोद सोनी,वरिष्ठ शायर मुमताज ने पुष्पगुच्छ से किया ।
‘छत्तीसगढ़ हिन्दी साहित्य सम्मेलन, छत्तीसगढ़’ के अध्य्क्ष रवि श्रीवास्तव.
इस प्रतिष्ठित आयोजन का संचालन छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ भिलाई- दुर्ग के अध्यक्ष परमेश्वर वैष्णव व सचिव विमल शंकर झा ने आभार प्रदर्शन किया ।
इस स्मरणीय आयोजन में के सी चन्द्र शेखर पिल्लई,योगेंद्र शर्मा,सुचिता मुखर्जी,मुमताज,विनोद सोनी,पथिक तारक,आर डी साहू,कमलेश वर्मा,डॉ.संजय दानी,डॉ. रमा शंकर सोनी,बसंत उइके,आलोक चौबे,शुचि भवि,माला सिंह,टी आर कोसरिया,नीलम जायसवाल,राम बरन कोरी, नूपुर वर्मा, धनन्जय तिवारी, ओम प्रकाश जायसवाल,कु.तृष्णा नायर,तृप्ति नायर, प्रदीप कुमार, राधिका तारक आदि साहित्यकार ,सुधिजन सम्मिलित थे।
■’इप्टा’ के प्रांतीय अध्यक्ष मणिमय मुखर्जी.
■■■ ■■■