- Home
- Chhattisgarh
- ■आंचलिक : राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए कुम्हारी,जिला-दुर्ग,छत्तीसगढ़ की कु.स्नेहा तिवारी का चयन.
■आंचलिक : राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए कुम्हारी,जिला-दुर्ग,छत्तीसगढ़ की कु.स्नेहा तिवारी का चयन.
3 years ago
518
0
केरल में 14 अगस्त 2022 में होने जा रहे ‘राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग’ में कुम्हारी,वार्ड-14 की स्नेहा तिवारी का चयन हुआ है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और चैतन्य बघेल ने खुशी जाहिर करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर के माध्यम से 5 हज़ार की प्रोत्साहन राशि स्नेहा तिवारी को प्रदान किया.
पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर द्वारा स्नेहा तिवारी को राशि देते हुए वार्ड क्रमांक-14 के पार्षद ओमनारायण वर्मा एवं कुम्हारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्य्क्ष प्रमोद सिंह राजपूत भी उपस्थित थे.
-सुरेश वाहने,ब्यूरो प्रमुख,कुम्हारी.
……….-……….-……….