- Home
- Chhattisgarh
- ●बिलासपुर प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के चुनाव में गड़बड़ी, हाईकोर्ट में याचिका दायर, आगामी आदेश तक चुनाव प्रक्रिया में रोक.
●बिलासपुर प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के चुनाव में गड़बड़ी, हाईकोर्ट में याचिका दायर, आगामी आदेश तक चुनाव प्रक्रिया में रोक.
बिलासपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष तिलकराज सलूजा ने अपने अधिवक्ता आर के केशरवानी के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, याचिका में उन्होंने बताया है, कि प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के चुनाव की घोषणा गुप चुप तरीके से कर दी गई है।
इसमें संचालन के लिए कमेटी बनाकर विहित अधिकारी को नियुक्त किया गया था। इसके बाद अभी एक जुलाई को चुनाव की अधिसूचना जारी कर 9 को नामांकन और 12 को नाम वापसी रखी गई। 17 को मतदान निर्धारित हुआ। मगर चुनावी प्रक्रिया में को-ऑपरेटिव एक्ट के अनुसार काम नहीं किया गया। मनमानी तरीके से वोटर लिस्ट बनाई गई। हाईकोर्ट में प्रकरण की सुनवाई करते हुए जस्टिस पी सेम कोशी ने प्राधिकृत अधिकारी सहकारी संस्थाएं, सहकारी समिति और प्रेस क्लब गृह निर्माण समिति के पूर्व अध्यक्ष इरशाद अली को नोटिस जारी कर जवाब माँगा है, इसके साथ ही चुनाव की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है।
[ ●राजन कुमार सोनी,छत्तीसगढ़ हेड न्यूज़ प्रभारी,’छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
●●●●●. ●●●●●.