- Home
- Chhattisgarh
- ♀ कविगुरु रवींद्रनाथ ठाकुर के पुण्यतिथि पर ‘गीत वितान कला केंद्र’ के सौजन्य से छत्तीसगढ़ दूरदर्शन में संगीतमय कार्यक्रम.
♀ कविगुरु रवींद्रनाथ ठाकुर के पुण्यतिथि पर ‘गीत वितान कला केंद्र’ के सौजन्य से छत्तीसगढ़ दूरदर्शन में संगीतमय कार्यक्रम.
गीत वितान कला केंद्र, भिलाई के सौजन्य से छत्तीसगढ़ दूरदर्शन पर कवि गुरु रवीन्द्र नाथ टैगोर,पुण्यतिथि आयोजन हुआ.
आयोजन की रूपरेखा ‘गीत वितान कला केंद्र’ की निर्देशिका शिप्रा भौमिक व मिथुन दास ने किया.
कार्यक्रम में आलेख पाठ एवं उद्घोषणा शुभेन्दु बागची,स्वर भाश्वती बोस, रचना श्रीवास्तव, शर्मिष्ठा मुखर्जी, रूमा कर,दीपा नियोगी,शिवानी नाग,प्रणव राय, सोमेश्वर राव, प्रकाश राव, रीता मंडल, चंद्रा बैनर्जी, श्यामली घोषाल, मिनती दास,नूपुर बागची,अभिनंदा घोषाल ने दिया.
वाद्ययंत्र प्रशांत पंडा, रुद्र प्रसाद जेना,उज्वला के साथ हारमोनियम शिप्रा भौमिक और करताल मिथुन दास की प्रस्तुति से कार्यक्रम बेहतरीन हुआ.
‘गीत वितान कला केंद्र’ की उपाध्यक्ष रजनी सिन्हा, दिनेश सिन्हा, अमृता नियोगी और अनुराग का भी विशेष सहयोग रहा.
‘गीत वितान कला केंद्र’ ने ‘छत्तीसगढ़ दूरदर्शन’ के प्रति आभार व्यक्त किया.
यह कार्यक्रम 8 अगस्त 2022 को डीडी निशुल्क डिश एंटिना में डीडी छत्तीसगढ़ एवं डिश टीवी में डीडी छत्तीसगढ़ में शाम 3.15 से 3.30 एवं 4.15 से 4.30 के मध्य दो भागों में प्रसारित किया जाएगा.
गीत वितान कला केंद्र
के कलाकारों को हौसलाफजाई के लिए प्रोग्राम को अवश्य देखें●
[ ●समाचार प्रेषित, शुभेन्दु बागची ]
●●●●●. ●●●●●.