- Home
- Chhattisgarh
- ♀ सम्मान : युवा कवयित्री डॉ. आशा सिंह सिकरवार को राष्ट्रीय पुष्पेंद्र कविता शिखर साहित्य सम्मान-2022.
♀ सम्मान : युवा कवयित्री डॉ. आशा सिंह सिकरवार को राष्ट्रीय पुष्पेंद्र कविता शिखर साहित्य सम्मान-2022.
‘निर्दलीय’ का 49वां ‘साहित्योउत्सव’ गांधी भवन गुजरात में विगत दिनों सम्पन्न हुआ.
विज्ञानवेता साहित्यकार एवं ‘निर्दलीय’ के सलाहकार श्री राजेन्द्र शर्मा अक्षर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के प्रथम चिकित्सा विश्वविद्यालय के ( जबलपुर)के पूर्व कुलपति, डाॅ.त्रिभुवन नाथ दुबे ,तथा अति विशिष्ट एवं विशिष्ट अतिथियों में सुश्री मेधा पाटकर, डाॅ.पवन कुमार भड़कतया जैन ( जबलपुर ),पूर्व मंत्री श्री दीपक जोशी एवं श्री रमेश सिंह राघव (दिल्ली),श्री नीलकंठ राव यावलकर (अमरावती)श्री दयाराम नामदेव (सचिव-गांधी भवन न्यास ),श्री राजेश व्यास (सह सभापति-राज्य बार काउंसिल),श्री अब्दुल अज़ीज़ सिद्दकी (लखनऊ )श्री रमेश नंद ( वरिष्ठ कवि)एवं श्री शैलेश शुक्ला (पत्रकार) दुर्गा मिश्रा आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
राष्ट्रीय पुष्पेंद्र कविता सम्मान स्व .डाॅ .रामघुलाम वैश्य रघु
पूर्व दंत चिकित्साविशेषज्ञ की स्मृति में श्री पुष्पेंद्र वैश्य
श्रीमती कविता वैश्य, भोपाल द्वारा अहमदाबाद स्थित डाॅ.
आशा सिंह सिकरवार को राष्ट्रीय शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया ।
डाॅ . आशा सिंह सिकरवार को अनेक पुरस्कार और सम्मान पहले भी प्राप्त हुए हैं । हाल ही में गुजरात विश्वविद्यालय अहमदाबाद के नये पाठयक्रम में स्त्री विमर्श में ‘ उस औरत के बारे में ‘काव्य संग्रह से रचनाएँ शामिल हुई हैं । वे मुख्यधारा की महत्वपूर्ण कवयित्री में अपना विशिष्ट स्थान रखती हैं ।
आशा सिंह सिकरवार की लेखनी ने कविता के अतिरिक्त ग़ज़ल, कहानी की विधा को अपनाया है । वे एक समीक्षक के रूप में में भी ख्याति प्राप्त हैं । उनकी अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं उन्हें देश विदेश की समस्त संस्थाओं द्वारा पुरस्कार एवं सम्मानित भी किया जा चुका है ।
11 प्रांतों के प्रतिष्ठित 58 सृजनधर्मियों को यहाँ विभूषित किया जा रहा है ।इन सम्मानार्थियों में सर्व एम टी मुस्तफा, डाॅ. अनिला सिंह, सरिता गर्ग ,कैलाश आदमी ,वंदना गुप्ता वामा, देवेश देव, कुमुद दुबे ,अमित कुमार दीवान ,सरिता चौरसिया ,डाॅ .आशा सिंह सिकरवार ,रमा निगम ,सपना ,मीना प्रमिला राउत ,बसंत भगत, त्रिलोक फतेहपुर ,संध्या शुक्ल मुदुला, डाॅ.अनिल शर्मा मयंक ,विजय कुमार , डाॅ .नीलिमा खरे ,दिनेश पारीक, क्षमा गुप्ता, डाॅ.शिल्पी सदाबहार, माला श्रीवास्तव, अर्पणा आर्य, रागिनी कुमारी आदि शामिल हैं ।यह सभी अंडमान निकोबार द्वीप समूह, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल ,गुजरात, हरियाणा ,राजस्थान ,नई दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश से पधारे विशिष्ट कर्मठ और समाजिक महानुभावों का सम्मानित किया गया है ।
कंट्री आफ इंडिया दैनिक पत्र के प्रधान संपादक अब्दुल अज़ीज़ सिद्दकी को माधवा नंद सर्वधर्म सम्मान प्रतीक चिह्न, प्रशस्ति पत्र ,नारियल , शोल , एवं धनराशि से सभी को सम्मान किया गया ।
‘निर्दलीय वार्षिकोत्सव सह साहित्योत्सव 2022 पत्रिका ‘के विमोचनके साथ ही अनेक पुस्तकों का विमोचन हुआ ,उसमें सारिका चौरसिया का कहानी संग्रह ‘तुम्हारे शहर में ‘ और सरिता गर्ग ‘सरि का काव्य संग्रह ‘ चांद उतर गया जल में ‘ प्रमुख हैं ।
कार्यक्रम के दरमियान काव्य गोष्ठी का भी आयोजन हुआ, जिसमें विविध राज्यों से आए कवियों एवं कवयित्रियों ने काव्यपाठ किया । जिसमें आशा सिंह सिकरवार ने ‘छपाक् छई करते बच्चे ‘ क्रांतिकारी कविता का पाठ कर सभागार में उपस्थित सभी मनीषियों को अभिभूत कर दिया । अन्य कविगणों ने भी छंदोबद्ध रचना पढ़ी और अपने मनोभावों को अभिव्यक्ति दी ।
[ ●समाचार प्रेषित,डॉ. आशा सिंह सिकरवार ]
●●●●● ●●●●●