- Home
- Chhattisgarh
- ♀ विदाई समारोह : इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड, सेक्टर-6,भिलाई.
♀ विदाई समारोह : इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड, सेक्टर-6,भिलाई.
●भिलाई
भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कर्मियों की सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-आपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान माह मई/जून में बीएसपी की सुदीर्घ सेवा से रिटायर हुए कर्मियों को ससम्मान विदाई दी गई।
इस दौरान इन रिटायर कर्मियों ने अपना सेवाकाल याद किया तथा सोसाइटी से अपने संबंधों का विशेष रूप से उल्लेख किया। शुरूआत में स्वागत भाषण देते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष बृजबिहारी मिश्र ने कहा कि हमारे वरिष्ठ साथी अपने जीवन की नई पारी की शुरूआत कर रहे हैं, हम इन सभी के सुखमय भविष्य की कामना करते हैं।
मिश्र ने कहा कि इन वरिष्ठ लोगों ने भिलाई इस्पात संयंत्र की अपनी सुदीर्घ सेवा में जो अनुभव अर्जित किया है वह हम सबकी अनमोल पूंजी है और भविष्य में हमें जब भी जरूरत प़ड़ेगी तो इन सभी के अनुभव का सकारात्मक उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि इन वरिष्ठ नागरिकों का भिलाई इस्पात संयंत्र और हमारी सोसाइटी के साथ बना रिश्ता हमेशा मजबूत रहेगा।
सेवानिवृत्त हुए सदस्यों की ओर से अपनी बात रखते हुए सत्यवान नायक ने आभार जताते हुए कहा कि वर्तमान में सोसाइटी काबिल लोगों के हाथ में है। जिसका परिणाम सोसाइटी के कामकाज में दिख रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मौजूदा कार्यकारिणी के नेतृत्व में सोसाइटी उत्तरोत्तर प्रगति करेगी। रिटायर कर्मी वृंदावन स्वाईं ने कहा कि विदाई की इस बेला में अपना सेवाकाल याद आना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र में हम लोगों ने अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ समय दिया और इसका हम सबको संतोष है।
समारोह को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष अमिताभ वर्मा,संचालकगण जेके गहिने, पवन साहू , केपी चंद्राकर और वीके वासनिक ने सभी रिटायर कर्मियों के सुखमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र से सेवानिवृत्त कर्मियों में संजय कुमार मदनाल, अनिल कुमार देवघरे, रामकुमार वर्मा, ललित कुमार चंद्राकर, ओम प्रकाश उपाध्याय, निसार अहमद, अनिल कुमार, रामस्वरूप, जी सी दत्ता, श्रीमती एम वेंकट रमन्ना, रमेश, पीएस देशमुख, श्रीमती एरिस दास, श्रीमती विजयलक्ष्मी चैटी, राजेश कुमार गुप्ता, लोक राम रणदिवे, चंद्रशेखर अधिकारी, तुलसी राजू, मनोज कुमार अरमाकर, इमामुद्दीन, राम इंद्र यादव, ईश्वरी प्रसाद पटेल, सत्यवान नायक, वृंदावन स्वाइन और सैयद हुसैन का संचालक मंडल द्वारा पुष्पहार से स्वागत और जमा राशि का अंतिम भुगतान चेक प्रदान किया गया●
●●●●●. ●●●●●.