- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनियन चुनाव : सेंटर ऑफ स्टील वर्कस ने जारी किया घोषणा पत्र
भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनियन चुनाव : सेंटर ऑफ स्टील वर्कस ने जारी किया घोषणा पत्र
श्यामलाल साहू
प्रिय इस्पात् कर्मी साथियों,
भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनियन मान्यता चुनाव में हम आपसे बहुमूल्य वोट व समर्थन की अपील करते हैं–
आज इस्पात कर्मी कई तरह की समस्याओं एवं चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. नियमित कर्मियों की नियुक्ति लगभग बंद है और ज्यादातर काम ठेका कर्मियों से कराया जा रहा है जिनके प्रति अपनी जवाबदेही से प्रबंधन व सरकार ने पूरी तरह पल्ला झाड़ लिया है और उनकी समस्याओं का समाधान भी जटिल बना दिया गया है. लगभग 5 साल बाद हुए वेतन समझौते में प्रबंधन का रवैया अब तक नकारात्मक रहा है, वहीं एनजेसीएस में शामिल यूनियनें सार्थक दबाव बना पाने में कमजोर साबित हुई हैं. कर्मियों पर प्रबंधन का दबाव बढ़ता जा रहा है और उनकी समस्याओं को अनसुना करने की कोशिश हो रही है. सरकार व प्रबंधन कर्मियों की सुविधाओं को लगातार कम कर रही है. कार्य-स्थलों में कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो पा रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य व आवासों की हालत खराब होती जा रही है. केंद्र सरकार श्रमिक वर्ग के लंबे संघर्षों से हासिल श्रम-कानूनों को खत्म कर उसे गुलामी की चार श्रम-संहिताओं में बदल चुकी है.
ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेडयूनियंस (AICCTU) से संबद्ध सेन्टर ऑफ स्टील वर्कर्स यूनियन श्रमिकों की एकजुटता व संघर्ष के लिए प्रतिबद्ध है। ऐक्टू वादा करता है कि कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए व्यापक एकजुटता बनाकर आपके अधिकारों के संघर्ष को बुलंद करेगा और प्रबंधन व सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ाई को ताकतवर बनाएगा.
हम आपसे निम्न मुद्दों पर संघर्ष करने का वादा करते हैं–
1.सेल के निजीकरण व आउटसोर्सिंग के खिलाफ
2. गुलामी के 4 श्रम-संहिताओं को रद्द करने के लिए
3.नई प्रमोशन पॉलिसी की कमियों को खत्म करने के लिए
4.वेतन समझौता को तत्काल अंतिम रूप देने तथा बकाया 39 महिने के एरियर्स को दिलाने के लिए
5.शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास एवं साफ-सफाई की बेहतरी के लिए
6.कार्यस्थल पर कर्मियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए
7.महिला कर्मचारियों के लिए कार्यस्थल पर रेस्टरूम, प्रसाधन व क्रेच सुविधा हेतु
8.ग्रेच्युटी पर से सीलिंग हटाने के लिए
9. सेल पेंशन योजना को स्वतंत्र रूप से बहाल रखने के लिए
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कोड ऑफ कंडक्ट के तहत यूनियन की मान्यता के लिए होने वाले चुनाव में लंबे समय से संघर्षरत यूनियन ‘सेंटर ऑफ स्टील वर्कर्स– ऐक्टू’ को चुनाव-चिन्ह ‘ऐक्टू–स्टार’ पर अपना बहुमूल्य मत देकर मेहनतकश वर्ग की एकजुटता व संघर्षों को मजबूती प्रदान करें।
सेंटर ऑफ स्टील वर्कर्स– ऐक्टू, भिलाई
००००० ०००००