- Home
- Chhattisgarh
- ▶️ भिलाई : शिवमानस गणेशोत्सव समिति ने इस वर्ष उत्तराखंड की माता सरकंडा देवी मंदिर का पंडाल एवं गणेश जी की प्रतिमा पुणे के सोमवारपेठ में त्रिशुण्ड गणपति 260 वर्ष पुराने प्रतिमा का स्वरूप तैयार किया गया है.







▶️ भिलाई : शिवमानस गणेशोत्सव समिति ने इस वर्ष उत्तराखंड की माता सरकंडा देवी मंदिर का पंडाल एवं गणेश जी की प्रतिमा पुणे के सोमवारपेठ में त्रिशुण्ड गणपति 260 वर्ष पुराने प्रतिमा का स्वरूप तैयार किया गया है.

3 years ago
616
0
भिलाई : सेक्टर – 10 :
‘ शिवमानस गणेशोत्सव समिति ‘ सेंट्रल एवेन्यू समिति के एस. राजशेखर ने ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ शहर प्रतिनिधि को बताया –
समिति का यह 30वां वर्ष है. कोलकाता से आये गए कारीगरों द्वारा 40 दिन में तैयार किया गया , गणेश की 12 फीट की मूर्ति.
समिति के अध्यक्ष मास्टर केसैया ‘ कोंटरा ‘, महासचिव प्रदीप दलाई, कोषध्यक्ष प्रमोद यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश गोस्वामी, देवेंद्र रवि, शिव प्रकाश, पूजा प्रभारी विजय भास्कर, राजू बेहरा हैं.
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)

















