- Home
- Chhattisgarh
- ▶️ छत्तीसगढ़ : बुलेट क्वीन प्रभा ठाकुर हुसैन ने दुबई में 13 हजार ऊँचाई से की स्काई डायविंग.
▶️ छत्तीसगढ़ : बुलेट क्वीन प्रभा ठाकुर हुसैन ने दुबई में 13 हजार ऊँचाई से की स्काई डायविंग.
2 years ago
515
0
भिलाई : शहर की 55 वर्षीय बुलेट क्वीन प्रभा ठाकुर हुसैन ने दुबई में 13000 हजार फीट की ऊँचाई से स्काई डायविंग करने वाली शहर की संभवत: पहली महिला है.
प्रभा ने ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ को बताया –
मुझे एडवेंचर पसंद है, स्काई डायविंग मेरा बचपन का सपना था, जिसे मैं अब जाकर साकार कर पाई.
प्रभा से पूछा कि आपको डर नहीं लग रहा ❓
जी मैं बेहद उत्साहित हूँ, मेरा लक्ष्य है दुनिया के अलग – अलग देशों में जाकर स्काई डायविंग करूँ.
प्रभा ने कहा –
*मेरा हौसलाअफजाई के लिए मेरे पति अख्तर हुसैन, बेटी आफरीन और बेटा अफरोज हमेशा साथ हैं.
[ •’ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ शहर प्रतिनिधि ]
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴