- Home
- Chhattisgarh
- ▶️ छत्तीसगढ़ : 22 वर्षों के लम्बे अंतराल बाद भी शहीद सुरेश मिश्रा चौक आज भी उपेक्षित ❓
▶️ छत्तीसगढ़ : 22 वर्षों के लम्बे अंतराल बाद भी शहीद सुरेश मिश्रा चौक आज भी उपेक्षित ❓
भिलाई : देश इस वर्ष ‘ अमृत महोत्सव ‘ मना रहा है. ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ की टीम ने कुछ शहीद स्मारक चौक में ध्वजारोहण करने का निर्णय लेते हुए जुनवानी नेहरू नगर, सूर्या मॉल के पास शहीद सुरेश मिश्रा चौक में पहूंची.
ज्ञात हो कि 7 मार्च 1999 को भारतीय वायुसेना के मिशन – 1999′ में अम्पायरिंग ड्यूटी में जाते वक्त स्क्वाड्रन लीडर सुरेश मिश्रा शहीद हो गए थे.
सुरेश मिश्रा की स्मृति को अक्षुण्य बनाए रखने हेतु रक्षा मंत्रालय एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ‘ जुनवानी ‘ मुख्य चौक को चुना गया.
शहीद सुरेश मिश्रा चौक के निर्माण पश्चात उनके परिवार की उपस्थित में तत्कालीन मंत्री, नगर निगम के आलाअधिकारियों ने लोकर्पित किया. उस समय चौक का सौंदरीकरण एवं शहीद की मूर्ति स्थापना का प्रस्ताव भी दिया गया था.
हमने देखा स्मारक आज जर्जर हालत में है. जगह – जगह गड्डे और कीचड़ से भरा हुआ है. प्रवेश द्वार न होने के कारण हमारी टीम भी ग्रिल से पार होकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए.
परिवार वाले भी इस ओर कई बार पत्र लिखकर शासन का ध्यान इंगित करने का प्रयास किया है.
22 वर्षों के बाद भी शहीद सुरेश मिश्रा परिवार सरकार के इस उपेक्षित व्यवहार से व्यथित एवं दुखित है.
सरकार अमर शहीद सुरेश मिश्रा चौक का इस समाचार के बाद ध्यान देंगे, इसी उम्मीद के साथ.
[ •’ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ शहर टीम द्वारा ]
🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥