- Home
- Chhattisgarh
- ▶️ भिलाई : अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद द्वारा आयोजित.
▶️ भिलाई : अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद द्वारा आयोजित.
▶️ हिंदी दिवस समारोह
▶️ अतिथि –
•गोविंद पाल
•श्रीमती अंजूलता शुक्ला
दुर्ग : अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हृदय नारायण मिश्रा के निर्देशानुसार, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में हिंदी दिवस का आयोजन जय पब्लिक स्कूल में मनाया गया.
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि साहित्यकार गोविंद पाल, विशेष अतिथि सेवानिवृत व्याख्याता श्रीमती अंजूलता शुक्ला उपस्थित हुए.
गोविंद पाल ने कहा –
हिंदी को तकनीकी रूप से विकसित किया जायेगा तो सार्वभौमिक रूप से हिंदी अपने आप स्थापित हो जायेगी.
श्रीमती अंजूलता शुक्ला ने कहा –
हिंदी महारानी और अंग्रेजी नौकरानी है परंतु ताज पहनकर अंग्रेजी महारानी बनी हुई है. जहाँ संस्कृत पैतृक भाषा है, वहीं हिंदी राष्ट्रभाषा होने के कारण आज भी राष्ट्रभाषा के रूप में क्यों स्थापित नहीं हो पाई. इस पर हम सब लोगों को चिंतन करने की आवश्कता है.
•ओमप्रकाश शर्मा ने कहा –
सोशल मीडिया एवं डिजिटल में हिंदी बहुत तेजी से विस्तार कर रही है. सरकार भी हिंदी को कामकाज की भाषा के रूप में स्थान दिलाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. हिंदी में वह सब गुण है जो किसी भी श्रेष्ठ भाषा बनने के लिए आवश्यक होता है. हिंदी विश्व भाषा है, रहेगी और थी.
एम के गुप्ता, डी एम शुक्ला, मनोज साहू, धनेश्वर प्रसाद खोलिया, मोहनलाल पटेल, चंद्रकांत माधवनेद, गौरव खोलिया और नरेंद्र कुमार ने अपने विचारों में कहा –
आज हम संकल्प लें कि हिंदी में हस्ताक्षर करें. शासकीय विभाग एवं अदालतों में हिंदी अनिवार्य रूप से कर दिया जाए.
संचालन डॉ. जयप्रकाश शर्मा ने किया.
[ • ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ साहित्यिक डेस्क ]
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖