- Home
- Chhattisgarh
- ▶️ भिलाई : स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय में छात्रों के पारस्परिक कौशल हेतु ‘ मॉक परीक्षा ‘, ‘ समूह चर्चा ‘ और ‘ व्यक्तिगत साक्षात्कार ‘ का आयोजन…
▶️ भिलाई : स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय में छात्रों के पारस्परिक कौशल हेतु ‘ मॉक परीक्षा ‘, ‘ समूह चर्चा ‘ और ‘ व्यक्तिगत साक्षात्कार ‘ का आयोजन…
भिलाई : स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई प्रबंध विभाग द्वारा इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल के सहयोग से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रतिष्ठित प्रबंधन कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया से अवगत कराया गया जिसमें लिखित परीक्षा, समूह चर्चा, व्यक्तिगत साक्षात्कार रखा गया।
कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए प्रबंधन विभागाध्यक्ष श्रीमती खुशबू पाठक ने बताया प्रबंधन और कॉमर्स के छात्र छात्राओं की सबसे बड़ी समस्या सही प्रबंधन कॉलेज की जानकारी प्राप्त करना होता है इसके लिए विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रबंधन कॉलेजों की जानकारी उनकी परीक्षा प्रणाली, समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार की जानकारी इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को दी जायेगी।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों को प्रबंधन कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया की सही जानकारी उपलब्ध होती है। वे सही दिशा में तैयारी कर श्रेष्ठ प्रबंधन कॉलेज में दाखिला ले सकते है।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि में ऐसे कार्यक्रम आत्मविश्वास बढ़ता हैं और वे प्रबंधन कॉलेजों में प्रवेश हेतु होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार होते हैं।
कार्यक्रम में इंटरनेशल बिजनेस स्कूल से डिप्टी चीफ मैनेजर संजय अष्टकर, सूरज सिंह व राहुल शुक्ला उपस्थित हुए एवं अपना सहयोग दिया। उन्होंने भारत में स्थित इंटरनेशल बिजनेस स्कूल के अलग-अलग कैंपस की जानकारी बच्चों को दी साथ ही उन्होंने वहां के कोर्स, शिक्षा प्रणाली एवं प्लेसमेंट से विद्याथियों को अवगत कराया। विद्याथियों को अलग-अलग बिजनेस स्कूल की परीक्षा प्रणाली से अवगत कराया तथा प्रवेश के व्यवहारिक ज्ञान हेतु प्रथम चरण में विद्याथियों ने लिखित परीक्षा का फॉरमेट जाना और एक मॉक टेस्ट एवं दूसरे चरण में होने वाले समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार से अवगत कराया।
छात्रों को व्यक्तिगत साक्षात्कार में पूछे जाने वाले प्रश्नों का कैसे उत्तर दिया जाए इसकी जानकारी दी गई इसमें बच्चों को कम्युनिकेशन स्किल्स, उनके विचारों के स्पष्टता, नेतृत्व की क्षमता का आकलन किया जाता है इसके बाद छात्र छात्राओं के प्रश्नों का शंका समाधान किया गया इस आयोजन में बीबीए, बीकॉम के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ शर्मिला सामल एवं दीपाली किंगरानी सप्रा वाणिज्य एवं श्री गगन भनोट सप्रा प्रबंधन का विशेष सहयोग रहा।
[ •’ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ शहर प्रतिनिधि ]
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖