- Home
- Chhattisgarh
- ▶️ छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आज : स्मृतिशेष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री कन्हैयालाल जी अग्रवाल की दूसरी पुण्यतिथि पर आयोजन.
▶️ छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आज : स्मृतिशेष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री कन्हैयालाल जी अग्रवाल की दूसरी पुण्यतिथि पर आयोजन.
2 years ago
376
0
▶️ स्मरण : मुक्तिबोध संग कन्हैयालाल अग्रवाल : मित्रता का वैचारिक ताप.
राजनांदगांव : श्री कन्हैयालाल अग्रवाल स्मृति संस्थान, राजनांदगांव के सौजन्य से ‘ बख्शी सभागार, दिग्विजय महाविद्यालय में 22 सितम्बर 2022 को दोपहर 2 बजे से स्मृतिशेष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री कन्हैयालाल जी अग्रवाल की दूसरी पुण्यतिथि पर ‘ स्मरण : मुक्तिबोध संग कन्हैयालाल अग्रवाल : मित्रता का वैचारिक ताप ‘ का आयोजन किया गया है.
आयोजन की अध्यक्षता कथाकार लोक बाबू होंगे. गीतकार डॉ. जीवन यदु, शिक्षाविद् डॉ. कोमल सिंह सारवा, समालोचक डॉ. थानसिंह वर्मा वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे.
आप सादर आमंत्रित हैं
🟠🟡🟢🟣⚪⚫🔴🔵🟤🟠