- Home
- Chhattisgarh
- बड़ी खबर- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर की खराब सड़को को लेकर बोले मंत्री टीएस सिंहदेवे, सरकार से नही मिल पा रहा पैसा, पढ़े पूरी खबर
बड़ी खबर- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर की खराब सड़को को लेकर बोले मंत्री टीएस सिंहदेवे, सरकार से नही मिल पा रहा पैसा, पढ़े पूरी खबर
अंबिकापुर शहर नगर निगम क्षेत्र में मौजूद कई सड़कों की हालत जर्जर और खस्ताहाल हो चुकी है. गड्ढों की वजह से आए लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. क्षेत्रीय विधायक और मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि सरकार से बजट नहीं मिल पा रहा है.
लगातार प्रयास के बावजूद हमारी मेहनत रंग नहीं लाई. उन्होंने आश्वासन दिया का प्रयास और जारी रखेंगे.
बता दें कि अंबेडकर चौक, बनारस रोड, संगम चौक, रिंग रोड सहित कई मार्गो से गुजरने पर गड्ढों का सामना करना पड़ता है. खराब सड़कों को ठीक करने की मांग जनता लगातार करती रही है.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बताया कि बीच में मुख्यमंत्री से बात होने के बाद फंड जारी हुआ, लेकिन और राशि की आवश्यकता है. पिछले वर्षों में नगर निगम को सड़क की देखभाल के लिए पैसे मिलते थे. अब फंड में बहुत कटौती हुई है और राशि मांगने की आवश्यकता है.
महापौर डॉ अजय तिर्की ने बताया कि हमने शासन को करीब 26 करोड़ का इस्टीमेट भेजा था. शासन से 7 करोड़ मिला. राशि से अभी बीच में कुछ काम किए थे, लेकिन कुछ काम बचे हुए हैं. पिछले साल सड़कों के लिए कुछ नहीं मिला था. सड़क की मरम्मत के लिए 7 करोड़ का पहला एलॉट मिला था. उन्होंने आगे बताया कि शहर की सभी सड़कें दयनीय हो गई हैं और बरसात में स्थिति बेहद खराब है.
[ ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता ]