- Home
- Chhattisgarh
- ⛔ साहित्य : ‘ संकेत साहित्य समिति ‘ रायपुर का 41वां स्थापना दिवस सम्पन्न. ⛔ काव्य संग्रह ‘ दामिनी ‘ का विमोचन.
⛔ साहित्य : ‘ संकेत साहित्य समिति ‘ रायपुर का 41वां स्थापना दिवस सम्पन्न. ⛔ काव्य संग्रह ‘ दामिनी ‘ का विमोचन.
⛔ अतिथि –
•प्रो.केशरीलाल वर्मा
•डॉ.चितरंजन कर
•अमरनाथ त्यागी
•डॉ.बलदाऊ राम साहू
•डॉ.सुधीर शर्मा
रायपुर [ 24 सितम्बर ] : 11 सितम्बर 1981 में स्थापित ‘ संकेत साहित्य समिति ‘ का 41वां स्थापना दिवस रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति प्रो.केशरी लाल वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। भाषा विद् एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.चितरंजन कर , वरिष्ठ साहित्यकार अमरनाथ त्यागी , बलदाऊ राम साहू एवं डॉ.सुधीर शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती पूजन एवं वंदना के पश्चात समिति द्वारा अतिथियों को श्रीफल एवं शाल से सम्मानित किया गया। संकेत साहित्य समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ.माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’ ने समिति की इकतालीस वर्षों की यात्रा एवं भावी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि प्रो.केशरी लाल वर्मा ने संकेत साहित्य समिति की लंबी यात्रा के लिए बधाई देते हुए उसे सृजन की कार्यशाला निरुपित किया। डॉ.चितरंजन कर ने विमोचित पुस्तकों पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए कहा। वरिष्ठ साहित्यकार अमरनाथ त्यागी ने नवरंग से अपने आत्मीय संबंधों का हवाला देते हुए पंक्तियों के माध्यम से समिति के उत्तरोत्तर विकास हेतु आशीष प्रदान किया।दुर्ग से पधारे वरिष्ठ बाल साहित्यकार बलदाऊ राम साहू ने साहित्य समितियों के सम्मुख आने वाली कठिनाइयों का ज़िक्र करते हुए लंबी यात्रा के लिए संस्थापक को साधुवाद दिया। शिक्षा विद् तथा वैभव एवं सर्वप्रिय प्रकाशन के प्रणेता डॉ.सुधीर शर्मा ने साहित्य के उन्नयन एवं विकास तथा प्रकाशन के क्षेत्र में संकेत साहित्य समिति की भूमिका को रेखांकित किया। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ सदस्य बी.बी.पी मोदी के काव्यसंग्रह दामिनी का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया । दो सत्रों में सम्पन्न कार्यक्रम के प्रथम सत्र का संचालन हरिभूमि चौपाल के संपादक एवं समिति के उपाध्यक्ष डॉ.दीनदयाल साहू ने एवं द्वितीय काव्यगोष्ठी सत्र का संचालन सचिव डॉ.चुन्नीलाल साहू ने किया। काव्यगोष्ठी में विविध विधाओं की रोचक रचनाएँ प्रस्तुत की गईं ।राजधानी की विभिन्न साहित्य समितियों से आए जिन साहित्यकारों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति एवं काव्य पाठ से स्थापना दिवस को सफल बनाया उनमें डॉ.माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’ ,डॉ.दीनदयाल साहू, प्रो.चुन्नीलाल साहू ,श्रवण चोरनेले ‘श्रवण’,विजय मिश्रा ‘अमित’, सोनिया वर्मा ,बी.बी.पी.मोदी, चतुर राम पाल, नौशाद सिद्धिकी , पूर्वा श्रीवास्तव ,कान्हा कौशिक , चेतन भारती ,किशोर कुमार धनावत ,राजेन्द्र ओझा ,उर्मिला देवी उर्मि , राजेंद्र जैन ‘राही’, लोकनाथ साहू ‘ललकार’,अर्चना पाठक ,पल्लवी झा ,मोहम्मद हुसैन , चतुररामपाल , डॉ.मंजुला हर्ष श्रीवास्तव,डॉ.राम कुमार बेहार ,डॉ.नौशाद अहमदसिद्दीकी, कुमार जगदलवी,विलास मंडपे, बी.एन.विश्वास, डॉ.जे.के.डागर, आशा ध्रुव ,सुषमा प्रधान, माधुरी कर ,आशा मानस, बी.के.साहू , शिव बालक दास साहू , आर. डी. अहिरवार,चेतन भारती,राजेंद्र प्रसाद पाठक,नवीन कुमार शर्मा , ईश्वर लाल चन्द्राकर,भांति साहू, राधा ढगे एवं एम.एल.बैस।
आभार प्रदर्शन ‘ संकेत साहित्य समिति ‘ के प्रचार प्रसार सचिव विजय मिश्रा ‘ अमित ‘ ने किया.