- Home
- Chhattisgarh
- ⛔ •भिलाई : स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया…
⛔ •भिलाई : स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया…
•सिखाती जो उसी चरित्र में,
•एक नए चरित्र को गढ़ना.
•मैं नहीं ‘ आप ‘ को सार्थक करती है,
•राष्ट्रीय सेवा योजना.
भिलाई : इन्हीं पंक्तियों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस नोडल अधिकारी श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी ने किया l उन्होंने बताया के राष्ट्रीय सेवा योजना में कराए जाने वाली गतिविधियां न केवल हमें नियमित रूप से करनी चाहिए बल्कि राष्ट्रीय सेवा योजना के गूढ़ तत्व को हमें अपने जीवन में आत्मसात भी करना चाहिए l एनएसएस स्वयं सेवी होना अपने आप में बड़े ही गौरव की बात है l हम ना केवल अनुशासन में रहते हैं बल्कि अनुशासन में रहना तथा जीवन में नैतिक मूल्यों को आत्मसात करना भी सिखाते हैं l मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा ने समस्त राष्ट्रीय स्वयं सेवकों तथा प्राध्यापकों को एनएसएस डे की बधाई दी तथा उनके द्वारा किए गए आयोजन तथा विभिन्न गतिविधियों के लिए उन्हें विशेष बधाइयां दी l
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने कहा कि ना केवल स्वयंसेवी अपितु प्रत्येक नागरिक का भी यह फर्ज है कि हम अपने वातावरण को शुद्ध रखने के लिए नियमित रूप से पेड़ लगाएं , जहां नल खुला देखें ,उसे स्वयं बंद करें, पॉलीथिन का इस्तेमाल ना करें ताकि आने वाली पीढ़ी को एक प्रदूषण रहित वातावरण में जीने का मौका मिले, साथ ही वह शिक्षा जो राष्ट्रीय सेवा योजना हमें सिखाती है ‘मैं नहीं आप’, इसका पालन अवश्य करें lयही स्वामी विवेकानंद जी की शिक्षा थी और इस शिक्षा के अनुरूप हमें अपने जीवन को अवश्य ढालना चाहिए l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ भूपेंद्र कुलदीप शोभायमान थे l अपने ओजपूर्ण भाषण में उन्होंने ने कहा की राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना का महत्व इसी बात से समझा जा सकता है कि देश के प्रत्येक महत्वपूर्ण कार्य में राष्ट्रीय स्वयं सेवा को शामिल करना आवश्यक माना जाता है क्योंकि राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना अर्थात नैतिक मूल्य तथा अनुशासन से ओतप्रोत समाज एवं राष्ट्र l एनएसएस अनुशासन का वह प्रतिबिंब है जिसे प्रत्येक भारतीय के व्यक्तित्व में अवश्य झलकना चाहिए l उन्होंने कहा कि केवल उच्च शिक्षा प्राप्त करने से ही व्यक्ति बड़ा नहीं होता , अगर उसके अंदर नैतिक मूल्य तथा अनुशासन जैसे आवश्यक गुण ना हो तथा वह समाज के मूलभूत नियमों का भी पालन नहीं करता है, तो ऐसी उच्च शिक्षा व्यर्थ है l उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में एनएसएस तथा एनसीसी को मुख्य पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा जिस का निश्चित ही विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में योगदान रहेगा l
माननीय कुलसचिव ने हर घर झंडा मुहिम, आईकॉनिक वीक, स्वच्छता अभियान, तथा नुक्कड़ नाटक के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया तथा उन्हें भविष्य में ऐसे नेक कार्यों के प्रति तत्पर रहने के लिए प्रोत्साहित भी किया l
उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों तथा समस्त विद्यार्थियों को पोषण शपथ भी दिलाई कि प्रत्येक विद्यार्थी एवं स्वयंसेवी पोषण युक्त आहार का सेवन करेंगे तथा जंक फूड से दूर रहेंगे और पोषण युक्त आहार का सेवन कर स्वस्थ समाज स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करेंगे l
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहीं श्रीमती अर्चना सड़ंगी , खेल अधिकारी, सेठ बद्रीलाल खंडेलवाल शिक्षा महाविद्यालय जिन्होंने खेलकूद में विद्यार्थियों का निरीक्षण किया तथा उन्हें उपयोगी सलाह तथा जानकारी प्रदान की l
स्वरूपानंद महाविद्यालय में कार्यक्रम को दो भागों में विभक्त किया गया l सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें विद्यार्थियो ने पोषण माह के अंतर्गत मे भाषण, नाटक, रंगोली तथा नृत्य प्रस्तुत किए l
डॉ. कुलदीप ने खेलकूद के लिए भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया देशी खेल के अंतर्गत स्वयंसेवीओं ने एनएसएस खेल, चील झपट्टा ,कबड्डी ,लटटू ,कंचे, कार्ट व्हील तथा कबड्डी प्रस्तुत किए l
इसके अलावा एनएसएस की नियमित गतिविधियों के अंतर्गत चलने वाले विविध कार्यक्रमों में जैसे साइकिल रैली, सफाई अभियान, कुपोषण हटाओ अभियान, वृक्षारोपण, हर घर झंडा रैली, पोषण आहार प्रतियोगिता, नारा लेखन, नुक्कड़ नाटक इत्यादि में अनवरत अपनी सहभागिता दर्ज कराते रहे हैं l
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री हितेश कुमार सोनवानी, सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी , खेल अधिकारी , श्री मुरली मनोहर तिवारी तथा डॉ मंजू कनौजिया एनएसएस प्रभारी ,सहायक प्राध्यापक शिक्षा, तथा समस्त राष्ट्रीय स्वयंसेवीओ का विशेष योगदान रहा l
मंच संचालन बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा पल्लवी ठाकुर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा आस्था ओक ने किया l
[ •’ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ शहर प्रतिनिधि ]
🔴🔴🔴🔴🔴