- Home
- Chhattisgarh
- ▶️ छत्तीसगढ़ : प्रगतिशील लेखक संघ का राज्य सम्मेलन 10-11 दिसम्बर को ‘ कांकेर ‘ में होगा…
▶️ छत्तीसगढ़ : प्रगतिशील लेखक संघ का राज्य सम्मेलन 10-11 दिसम्बर को ‘ कांकेर ‘ में होगा…
•इस संदर्भ में आवश्यक बैठक विगत दिनों कांकेर में हुई.
•प्रलेसं के प्रांतीय अध्यक्ष लोक बाबू की अध्यक्षता में 23 सितम्बर को ‘ कांकेर ‘ इकाई में बैठक सम्पन्न हुई.
•बैठक में लोकबाबू और प्रांतीय संगठन सचिव परमेश्वर वैष्णव कांकेर इकाई के साथ बैठक के बाद प्रांतीय महासचिव की सहमति से 10-11 दिसम्बर 2022 को ‘ कांकेर ‘ में राज्य सम्मेलन होना तय किया गया.
प्रगतिशील लेखक संघ, कांकेर इकाई की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष लोकबाबू की अध्यक्षता में 23 सितम्बर को ‘ कांकेर ‘ में आहूत की गई.
प्रांतीय संगठन सचिव परमेश्वर वैष्णव ने संचालन करते हुए कहा – राज्य सम्मेलन ‘ कांकेर ‘ करने के पूर्व सभी साथियों में परस्पर संवाद बढ़ाने और इकाई में उत्साहवर्धन,सक्रियता ,एकजूटता के लिए सबसे पहले सम्मेलन की संभावित तिथि इकाई से प्रस्तावित करने आग्रह किया ताकि तिथि तय करके महासचिव नथमल शर्मा जी को सूचित किया जा सके ,अध्यक्ष लोकबाबू ने सम्मेलन की रूपरेखा सहित सफल आयोजन बाबत विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर भिलाई प्रलेसं से पहुंचे कोषाध्यक्ष डॉ कोमल सिंह शारवा ,कांकेर इकाई के अध्यक्ष सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, सचिव अनुपम जोफर,वरिष्ठ साथी राजेश शर्मा ,शिव सिंह भदौरिया, डॉ स्वामी राम बंजारे,सन्तोष श्रीवास्तव, अभिषेक मानिकपुरी,रिजेंद्र गंजीर,रोहित कुमार सिन्हा आदि सभी साथियों की सहमति से सम्मेलन हेतु 10, 11 दिसम्बर 2022 सम्भावित तिथि प्रस्तावित की गई चूंकि नवम्बर माह में कांकेर में गढ़िया महोत्सव होता है इसलिए दिसम्बर सर्वथा उचित माना गया। प्रस्तावित 10, 11,दिसम्बर 2022 की तिथि महासचिव नथमल शर्मा जी को विचारार्थ प्रेषित की गई। जिसे मान्य किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन प्रलेसं कांकेर इकाई के अध्यक्ष सुरेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया.
🟪🟪🟪