• Chhattisgarh
  • ▪️ छत्तीसगढ़ टीम महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय क्लासिक पाँवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने ‘ चंद्रपुर ‘ रवाना…

▪️ छत्तीसगढ़ टीम महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय क्लासिक पाँवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने ‘ चंद्रपुर ‘ रवाना…

2 years ago
230

भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : महाराष्ट्र में होने जा रहे 12-16 अक्टूबर राष्ट्रीय मास्टर एवं सीनियर क्लासिक पाँवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ टीम का चयन किया गया है.

सीनियर पुरुष वर्ग : धनंजय कुमार यादव (जांजगिर ज़िला), थलेश्वर सिंह राठिया (बिलासपुर ज़िला),

सीनियर महिला वर्ग : प्रेरणा नाथवनि एवं इंदू साहू (दोनो दुर्ग ज़िला),

मास्टर पुरुष वर्ग : प्रवीण कुमार सतनकर, राजकुमार खाती, अखिलेश पांडेय एवं नामदेओ साहू (सभी दुर्ग ज़िला), रज्जु कोसले, शशि कुमार साहू (दोनो रायपुर ज़िला), विनोद महादेव नंदनवार (कवर्धा ज़िला), राजकुमार पांडेय (बिलासपुर ज़िला) एवं संतोष कुमार देवांगन (भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई)

टीम के कोच कृष्णा साहू (अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं निर्णायक, भिलाई इस्पात संयंत्र) त्रिलोक सिंह एवं रघु कुमार (प्रबंधक एवं राष्ट्रीय निर्णायक दोनो दुर्ग ज़िला)

छत्तीसगढ़ टीम के समस्त सदस्यों को श्री बीएल चंदवानी (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़), श्री तुलसी सोनी (संरक्षक, छत्तीसगढ़ संघ), एवं छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग संघ के समस्त पदाधिकारियों एवं पॉवर लिफ़्टरो द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गई ।

▪️▪️▪️▪️▪️▪️

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़